-
भजन सम्राट के नाम से फेमस गायक अनूप जलोटा एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार उनके चर्चा का कारण बना है उनका नया अवतार। बिग बॉस 12 में जसलीन मथारू संग एंट्री मारकर हर किसी को चौंकाने वाले अनूप जलोटा एक बार फिर से अपनी 'शिष्या' के साथ नजर आए। मौका था उनकी नई फिल्म के मुहुर्त का। अनूप जलोटा और जसलीन दोनों एक बार फिर से साथ नजर आए। लेकिन इस बार चोटे पर्दे के लिए नहीं बल्की सिल्वर स्क्रीन के लिए। जसलीन के पिता इन दोनों को लेकर फिल्म बना रहे हैं जिसाक नाम है वो मेरी स्टूडेंट है। फिल्म के मुहूर्त पर अनूप जलोटा का ऐसा अंदाज दिखा जो आज तक किसी ने ना देखा होगा। (All Pics: @cele.mode/instagram)
-
अकसर कुर्ते पायजामे में नजर आने वाले अनूप जलोटा बिल्कुल फंकी लुक में दिखे।
-
अपनी फिल्म के मुहुर्त पर वो एक हाथ में पिस्टल तो दूसरे में जसलीन के साथ फोटोशूट करवाते दिखे।
-
बिग बॉस 12 में दोनों बतौर कपल पहुंचे थे लेकिन शो से निकलने के बाद अनूप जलोटा ने कहा था कि वो सिर्फ मेरी स्टूडेंट हैं और कुछ नहीं।
-
उनके इसी कमेंट से प्रभावित लग रही है ये फिल्म जिसका नाम है- वो मेरी स्टूडेंट है।
-
ये फिल्म कब रिलीज होगी इसका ऐलान तो अभी नहीं हुआ है लेकिन मुहर्त की तस्वीरे इंटरनेट पर छाई हुई हैं।
-
बता दें कि बिग बॉस 12 में अनूप जलोटा और जसलीन मथारू सबसे ज्यादा चर्चिक कंटेस्टेंट रहे थे।
