-

50 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं भारतीय अभिनेत्री अंतरा बिसवास यानि मोनालिसा ने विवादित टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस-10 से सेट पर 7 फेरे लिए थे और शादी के बंधन में बंध गई थीं। हालांकि दोनों की ऑनस्क्रीन लाइफ इतनी ज्यादा बिजी हो गई कि दोनों को हनीमून पर जाने का वक्त ही नहीं मिला। अब शादी के तकरीबन 6 महीने बाद यह जोड़ा अपना हनीमून मनाने विदेश गया हुआ है। तो आइए जानते हैं कि आखिर यह दोनों शादी के बाद से कहां बिजी रहे और इनकी शादी किस तरह हुई। (Photo Source: Instagram)
-
मोनालिसा और विक्रांत सिंह की शादी बिग बॉस सीजन-10 के सेट पर हुई थी जिसे नेशनल टेलीविजन पर प्रसारित किया गया। इस शो को खत्म होने के बाद दोनों कलाकार डांस रिएलिटी शो नच बलिए सीजन-8 में बिजी हो गए। (Photo Source: Instagram)
-
शादी के तकरीबन 6 महीने बाद इस कपल को हनीमून पर जाने का वक्त मिला और इन दिनों ये दोनों मलेशिया की सैर कर रहे हैं। (Photo Source: Instagram)
-
मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये तस्वीरें अपने फॉलोअर्स के साथ साझा की हैं। (Photo Source: Instagram)
-
उधर विक्रांत ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउट से दोनों की ट्विन टावर के सामने क्लिक की हुई एक तस्वीर शेयर की है। कैप्शन में उन्होंने लिखा- ट्विन टावर में हम दोनों। (Photo Source: Instagram)
-
मोनालिसा ने मलेशिया की कुछ खूबसूरत लोकेशन्स से शानदार तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें से झरने के नीचे की उनकी यह तस्वीर भी है। (Photo Source: Instagram)
-
तस्वीरों को देख कर साफ कहा जा सकता है कि दोनों को हनीमून का मौका भले ही देर से मिला लेकिन दोनों इसे खूब इंजॉय कर रहे हैं। (Photo Source: Instagram)
-
यह तस्वीर मोनालिसा ने मलेशियी की ही एक सड़क पर लगे फुव्वारे के पास क्लिक ही है जिसका बंच उन्होंने शेयर किया है।
-
मोनालिसा की 17 जनवरी 2017 को विक्रांत सिंह के साथ रिएलिटी शो बिग बॉस में ही शादी हो गई थी। (Photo Source: Instagram)
-
'बिग बॉस' के घर में मोनालिसा और विक्रांत ने साते फेरे लेकर हिंदु रीति-रिवाज से शादी की थी. इस शादी का पूरा खर्चा बिग बॉस की ओर से उठाया गया। (Photo Source: Instagram)