-
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। अपने फैन्स से कनेक्ट रहने के लिए अर्शी अक्सर तस्वीरों और वीडियोज को इंस्टाग्राम हैंडल से साझा करती रहती हैं। अब अर्शी ने रेड कलर की ड्रेस में तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वह बदले-बदले अवतार में नजर आ रही हैं। अर्शी खान का बदला अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। यही कारण है कि कुछ ही घंटों में अर्शी की तस्वीरों को हजारों लाइक्स मिल गए थे। अर्शी के लुक की तारीफ भी फैन्स कमेंट बॉक्स में भी कर रहे हैं। बता दें कि अर्शी खान बिग बॉस-11 का हिस्सा रह चुकी हैं। बिग बॉस शो में अर्शी अपने विवादों के कारण भी काफी चर्चा में रही थीं। बिग बॉस के बाद वह टीवी के कई शोज में भी कैमियो कर चुकी हैं जिसमें 'बिट्टी बिजनेस वाली', 'मेरी हानिकारक बीवी' और 'इश्क में मरजावां' जैसे शोज शामिल हैं। (फोटो सोर्स- @arshi khan instagram)
-
पोज देते हुए बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान। (फोटो सोर्स- @arshi khan instagram)
-
रेड ड्रेस और ओपन हेयर में अर्शी खान का लुक बदला-बदला नजर आ रहा है। (फोटो सोर्स- @arshi khan instagram)
-
अर्शी खान के नया लुक फैन्स को भी खूब पसंद आ रहा है। (फोटो सोर्स- @arshi khan instagram)
-
अर्शी खान की एक और अदा। (फोटो सोर्स- @arshi khan instagram)
-
बिग बॉ़स एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान। (फोटो सोर्स- @arshi khan instagram)
-
अर्शी पहले से बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रही हैं। (फोटो सोर्स- @arshi khan instagram)