
हिना खान सोशल मीडिया पर आए दिन अपनी तस्वीरों के जरिए फैन्स को अपना दीवाना बनाती हैं। एक बार फिर से हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में हिना ब्लैक कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं हिना की मैटेलिक ज्वैलरी भी उनकी ड्रेस के साथ खूब फब रही है। हिना की हाल ही में सामने आई तस्वीरें सोशल मीडिया पर हिना फैन्स द्वारा खूब पसंद की जा रही हैं। हिना खान इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखती हैं- 'ब्लैक, कौन कहता है कि काला रंग रहमदिलों से बुरा होता है? यह तो शक्ति का रंग है, इसमें स्ट्रेंथ है। काले रंग की दीवानी।' हिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हिना खान के फैन्स उनके इस लुक को किलर बता रहे हैं। वहीं हिना के हेटर्स भी कम नहीं है। कुछ लोगों का कहना है कि हिना का ये अवतार कुछ खास नहीं है।तो कुछ का कहना है कि 'क्या कमौलिका का रूप बदला जा रहा है। ये रूप बिलकुल भी अच्छा नहीं है। बंजारा लुक लग रहा है।' -
हिना का स्टाइलिंग सेंस बेहद कमाल का है। बिग बॉस सीजन 11 में हिना खान नजर आई थीं।
-
ऐसे में रात को सोने से लेकर सुबह उठने तक हिना का स्टाइल सबसे अलग था। फैन्स हिना की इसी अदा के कायल हैं।
-
हिना जब बिग बॉस के सीजन 11 में एंटर हुई थीं तो खबरें आई थीं कि हिना शो के लिए सिर्फ 100 नाइटसूट अपने साथ लेकर गई थीं।
-
इसके अलावा उनके अलग ड्रेस उनके साथ बिग बॉसके घर के अंदर गए थे। हिना हर रात को खास नाइट सूट पहनती थीं।
-
हिना खान हाल ही में मालदीव्स छुट्टियां मनाने गई थीं। उनके साथ इस दौरान हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल भी थे।
-
हिना खान ने मालदीव्स में खूब मस्ती की और पल पल का अपडेट अपने फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए ही दिया।
-
हिना खान टीवी पर काफी काम कर चुकी हैं। इन दिनों हिना 'कसौटी जिंदगी की' में कमौलिका के किरदार में नजर आ रही हैं।
-
हिना इस किरदार में काफी पसंद की जा रही हैं। हिना खान के इस लुक को लेकर पूछा जा रहा है कि क्या कमौलिका का स्टाइल बदलकर दिखाए जाने की तैयारी हो रही है?
-
हिना खान स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आया करती थीं। इसी शो से उन्हें असली पहचान मिली।
-
शो में हिना खान अक्षरा का किरदार निभाया करती थीं। इसके बाद हिना खान एक्शन रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में भी नजर आई थीं।
-
इसके तुरंत बाद हिना खान बिग बॉस 11 में नजर आईं।