-
बिग बॉस 17 के प्रीमियर होने में केवल एक दिन बाकी है। इस शो के फैंस इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मगर शो के शुरू होने से पहले ‘बिग बॉस 17’ के घर के अंदर की कुछ तस्वीरें सामने आई है। (Photo Source: @BiggBoss/twitter)
-
इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस कि एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है। दरअसल, इस बार बिग बॉस का घर काफी आलीशान नजर आ रहा है। (Photo Source: @BiggBoss/twitter)
-
इस बार कंटेस्टेंट्स के लिए तैयार किया गया घर काफी लग्जरी लग रहा है। (Photo Source: @BiggBoss/twitter)
-
बता दें कि हर साल घर का थीम बदलता रहता है, इस बा भी घर को किसी थीम पर ही तैयार किया गया है। (Photo Source: @BiggBoss/twitter)
-
इस बार शो में कंटेस्टेंट्स को लग्जरी घर के साथ कई सारी सुविधाए मिलने वाली है। (Photo Source: @BiggBoss/twitter)
-
इस बार बिग बॉस 17 के घर के मैन गेटपर फ्लाइंग हॉर्स बना हुआ है। (Photo Source: @BiggBoss/twitter)
-
इस बार घर के पूल एरिया को अच्छे से डिजाइन किया गया है। (Photo Source: @BiggBoss/twitter)
-
इस शो का जिम एरिया भी काफी शानदार लग रहा है। (Photo Source: @BiggBoss/twitter)
-
इस बार बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट्स के लिए रूम से जुड़ा पर्सनल वॉशरूम बनाया गया है। (Photo Source: @BiggBoss/twitter)
-
इस बार की थीम रेड और गोल्डन कलर की दिख रही है। (Photo Source: @BiggBoss/twitter)
-
यहां कंटेस्टेंट्स के लिए थेरेपी रूम भी बनाया गया है। (Photo Source: @BiggBoss/twitter)
-
इसके साथ ही घर में कंटेस्टेंट्स के लिए फुटेज दिखाने के लिए ‘आर्काइव रूम’ भी बनाई गई है। (Photo Source: @BiggBoss/twitter)
(यह भी पढ़ें: ELLE Beauty Awards में दिव्या खोसला कुमार ने बिखेरा जलवा, रेड गाउन में दिखीं ग्लैमरस)
