-
बिग बॉस के घर में कॉमेडी, ड्रामा, रोना-धोना और कभी-कभी एक्शन भी देखने को मिल जाता है। वहीं गेम को और इंट्रस्टिंग बनाने के लिए कई तरह के टास्क भी दिए जाते हैं जिसमें असंभव काम को भी संभव कर दिखाना होता है। ऐसे ही कामों में से एक काम है बिग बॉस के घर में बाल्ड (गंजा) होना। बिग बॉस के घर में कई सीजन में ऐसे कंटेस्टेंट्स आए जिन्होंने टास्क के दौरान अपने बालों तक का त्याग कर दिया। तो कई ऐसे कंटेस्टेंट्स भी थे जिन्होंने कैमरे के लिए अपना मुंडन करा लिया। देखें:-
-
बिग बॉस के घर में सबसे पहले अपूर्व अग्निहोत्री ने अपने बाल मुंडवाए थे। अपूर्व बिग बॉस 7 के सीजन में नजर आए थे।
-
बिग बॉस के सीजन 7 में ही रेस्लर संग्राम सिंह ने भी अपने बालों का त्याग किया था।
-
इंडियन मॉडल डाइंड्रा ने भी अपना मुंडन करवाया था। डाइंड्रा बिग बॉस सीजन 8 में नजर आई थीं।
-
बिग बॉस सीजन 9 में अमन वर्मा भी बाल्ड हुए थे।
-
बिग बॉस के सीजन 9 में ही प्रिंस नरूला ने भी अपने बालों का त्याग किया था।
-
बिग बॉस सीजन 11 में प्रियांक शर्मा ने टास्क के दौरान अपने बाल विकास के लिए त्याग दिए थे।
-
वहीं सीजन 11 में ही आकाश ददलानी ने पुनीश के कहने पर बंदगी को सेव करने के लिए अपने बाल मुंडवाए थे।