-

रिएलटी शो स्टार प्रिंस नरू ला अब अपने एक नए वीडियो गीत के साथ धूम मचाने को तैयार हैं। इस वीडियो में वह अपनी करीबी दोस्त एवं अभिनेत्री युविका चौधरी के साथ नजर आएंगे।
-
एमटीवी रोडीज एक्स2’ ‘बिग बॉस 9’ और ‘एमटीवी स्प्लिटस्विला 8’ के विजेता ने इंस्टाग्राम पर गाने का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘अंतत: वीडियो के लिए इंतजार खत्म..। ‘हेलो हेला’ कहने को तैयार रहें। आपके प्यार और साथ की जरूरत है। गाने की आधिकारिक वीडियो 17 मई को रिलीज होगी।
बहुत-बहुत शुक्रिया युविका चौधरी।’ युविका ने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो का पहला पोस्टर साझा करते हुए प्रिंस के पहली बार गीत गाने और निर्माता की भूमिका निभाने की जानकारी दी। अभिनेत्री ने लिखा, ‘आप सभी प्यारे लोगों के लिए खुशखबरी है…आखिरकार हमारे वीडियो का पहला लुक। पहली बार गायक एवं निर्माता प्रिंस नरूला…मुबारक हो प्रिंस…। -
बिग बॉस 9’ से अपनी नजदीकियों को लेकर चर्चा में आई यह जोड़ी इन दिनों हर जगह साथ नजर आती है ।
-
पिछले दिनों दोनों के गोवा में एक साथ छुट्टियां मनाने की खबरें भी चर्चा में थी।
-
अपकमिंग वीडियो में दोनों रोमाटिंक सीन भी करते नजर आएंगे।