बॉलीवुड की बेबी डॉल और सुपर गर्ल कही जाने वाली सनी लियोनी 18 जनवरी को रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आईं। लेकिन इस बार शो की कंटेस्टेंट बनकर नहीं बल्कि एक सेलिब्रिटी बनकर पहुंची। (Pic-colors) पोर्नस्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोनी शो के 98वें एपीसोड में अपनी अपकमिंग Sex Comedy मूवी मस्तीजादे का प्रमोशन करने गईं थी। (Pic-colors) सनी लियोनी ने अपनी फिल्म को प्रमोट करने के साथ-साथ फीमेल प्रतिभागियों को नॉटी टास्क भी दिया। (Pic-colors) सनी ने टास्क के तहत रोशेल, मंदना और मारिया तीनों को डांस करते हुए कार साफ करने को कहा। (Pic-colors) -
इस दौरान मेल कंटेस्टेंट प्रिंस, कीथ और रिषभ को पानी के पाइप को गिटार समझकर बजाया। (Pic-colors)
सनी लियोनी ने सभी प्रतिभागियों के साथ खूब मस्ती की। (Pic-colors) प्रतिभागियों के साथ डांस करती सनी लियोनी। (Pic-colors) प्रतिभागियों को टास्क के बारे में समझातीं सनी लियोनी। (Pic-colors) -
सनी द्वारा दिए गए टास्क में कार धोते रोशेल। (Pic-colors)
मिलाप जावेरी द्वारा के निर्देशन में बनी फिल्म 'मस्तीजादे' 29 जनवरी को बड़े परदे पर रिलीज होगी। सनी हाल ही में एक एल्बम 'सुपर गर्ल फ्रॉम चाइना'में नज़र आएंगी। (Pic-colors) -
कंटेस्टेंट रोशेल को शाबाशी देती सनी लियोनी।