बिग बॉस सीजन 9 में एक नया ट्वीस्ट तैयार है। जी हां, पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री जल्द होने जा रही है शो में। दिलचस्प ख़बर यह है कि वाइल्ड कार्ड एंट्री में घर के सदस्य बनने जा रहे हैं फिल्म ‘स्टाइल’ के हीरो साहिल खान। रिपोर्ट की मानें तो साहिल के बाद कीथ (जो बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट हैं) की एक्स वाइफ समयुक्ता सिंह की भी बिग बॉस हाउस में एंट्री हो सकती है। -
साहिल ने अपने बिग बॉस घर में एंट्री की खबरों को सही करार दे दिया है। आपको याद दिला दें कि साहिल हाल ही में जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ के साथ 5 करोड़ रुपए का धोखा करने के कारण सुर्खियों में थे।
-
साहिल खान शो में कैसे रंग जमाते हैं यह देखना मजेदार होगा। दर्शकों के उम्मीदों पर साहिल कितने खरे उतरेंगे यह तो आने वाले समय में पता चल जाएगा।