-
'बिग बॉस 9' से रविवार को 'एविक्ट' हुए फैशन डिजाइनर कंवलजीत सिंह ने आरोप लगाया है कि बिग बॉस के घर में मिले खाने के चलते उनकी बीमारी बढ़ गई। उन्होंने अपने एविक्शन को भी स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का ही नतीजा बताया। फोटो सोर्स- कलर्स/ टि्वटर
-
कलर्स टीवी पर आने वाले इस रियलिटी शो में कंवलजीत पिछले महीने वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शामिल हुए थे। फोटो सोर्स- कलर्स/ टि्वटर
-
60 साल के कंवलजीत ने अपनी बीमारी बढ़ने का कारण बताते हुए कहा, 'क्या हुआ कि अगर हम बिग बॉस के घर की शर्तें नहीं मानते तो पूरे घर को सजा मिलती है। ऐसी ही एक सजा में हमें आलू और चावल खाने के लिए दिया गया। ये दोनों ही चीजें डायबिटीज के मरीज के लिए जहर सरीखी हैं।' फोटो सोर्स- कलर्स/टि्वटर
-
कंवलजीत सिंह अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित नेने, रवीना टंडन, मुनमुन सेन, रिया सेन, डॉली बिंद्रा, राखी सावंत, कश्मीरा शाह के लिए ड्रेस डिजाइन कर चुके हैं। वह 'बिग बॉस' में पहले नजर आ चुके इमाम सिद्दीकी के बचपन के दोस्त भी हैं। फोटो सोर्स- कलर्स/टि्वटर
शो से निकलने के बाद उन्होंने 'आईएएनएस' को फोन पर बताया, 'मेरे साथ सेहत से जुड़ी दिक्कतें हैं। मैं डायबिटीज का मरीज हूं। इसलिए यह उम्र का मसला नहीं है…मैंने अच्छी तरह गेम खेला। अपने सारे टास्क अच्छे से किए और जीते भी।' फोटो सोर्स- कलर्स/ टि्वटर