-
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने 'बिग बॉस 9' में एंट्री 'खूबसूरत' सोनम कपूर के साथ कुछ इस अंदाज़ में ली। दोनों यहां अपनी अपकमिंग फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' के टाइटल ट्रैक पर थिरकते नज़र आए। सलमान और सोनम एख साथ बड़े अच्छे लग रहे थे। दोनों अपनी फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह फिल्म 12 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है।
बिग बॉस 9 के सेट पर सलमान खान ने सोनम के बारे में यह खुलासा किया कि वह बहुत अच्छा गाना गाती हैं। फिर क्या सोनम ने फिल्म की अपनी पसंदीदा लाइन गाकर सुनाई। -
सोनम कपूर यहां ट्रैडिशनल ड्रेस में बेहद सुंदर लग रही थी। सोनम पहली बार सलमान खान के साथ फिल्म 'प्रेम रत्न धन पायो' में नज़र आने वाली हैं।
-
बिग बॉस 9 में कपल 14 प्रतियोगी हैं, जिन्हें एक-एक करके बाहर जाना होगा। सलमान खान हर शनिवार आएंगे और फैसला सुनाएंगे।
बिग बॉस 9 का पहला शनिवार था कल। सबसे पहले प्रतियोगी जो इस शो से आउट हो गए वह हैं टीवी एक्टर अंकित गेरा। अंकित शो में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे थे। वह किसी भी गेम में दिल से हिस्सा नहीं ले रहे थे जिसकी वजह से दर्शकों ने उन्हें घर के बाहर का रास्ता दिखा दिया।