-
शो के 27 वे दिन बिग बॉस हाउस के अंदर सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट की जमकर क्लास ली साथ ही उन्हें शो में अपनी बेस्ट परफोर्मेंस देने के लिए उत्साहित भी किया। इस दौरान सलमान ने एक-एक करके सभी प्रतिभागियों से उनके हाल- चाल पूछे। शो के दौरान सलमान ने एक के बाद एक कंटेस्टेंट से यही सवाल किया आखिर कि आखिर उन्हें किससे ज्यादा खतरा है, जिसे वे दोबारा अपने साथ नहीं देखना चाहते हैं। इस दौरान जहां मंडाना ने युविका को टारगेट किया तो, जिसे वे शो में दोबारा नहीं देखना चाहतीं।
-
'बिग बॉस' 9 में रिषभ के वाइल्ड कार्ड एंट्री पाने के बाद से घर में जबरदस्त ड्रामा बढ़ गया है। घर में रिषभ और अन्य प्रतिभागियों के बीच छोटी-छोटी बातों पर इगो का टकराव हो रहा है।
-
शो में सलमान ने कीश्वर द्वारा किए गए होटल टास्क के चलते सुयश की जमकर क्लास ली। सुयश से सलमान ने कहा कि शो के दौरान वे अपनी गर्लफ्रेंड द्वारा कुत्ते वाले टास्क करते हुए कुछ बोलने की बजाए रो क्यों रहे थे। गौरतलब है कि बिग बॉस ने सुयश की गर्लफ्रेंड कीश्वर एक कुत्ता वाला टास्क दिया, जिसके लिए उन्हें पूरे 3 घंटे तक कुत्ता बनकर टास्क करना पड़ा। इस दौरान उनके ब्यॉय फ्रेंड चाह कर भी कुछ नहीं बोल सके और रोते रहे।
-
सलमान द्वारा सुयश की क्लास लिए जाने के बाद कीश्वर ने सफाई देते हुए कहा कि उसी ने सुयश को कुछ भी बोलने के लिए मना किया था औऱ खुद को पूरे कॉन्फिडेंट बताया। सुयश के मना करने के बाद भी कीश्वर ने कॉन्फिडेंट के साथ रिषभ की ओर से दिया गया डॉग वाला टास्क किया।
-
इसके बाद सलमान ने रिमी सेन को जमकर फटकार लगाई और उन्हें शो न छोड़ने की सलाह दी। सलमान ने रिमी से मजाकिया लहजे में एक शपथ ग्रहण करवाई, कि वह पूरे हिंदुस्तान को जीतेंगी।
बिग बॉस 9 के कंटेस्टेंट कीथ सिकेरा बीच में ही शो को छोड़ दिया, लेकिन आपको बता दें कि उन्हें एलिमिनेट नहीं किया गया। दरअसल, कीथ के घर में उनहे भाई का निधन हो गया, जिसकी वजह से उन्हें शो को बीच में ही अलविदा कहना पड़ रहा है। इस दौरान वे नम आंखों से अपनी गर्लफ्रेंड रोशेल राव से मिले और उन्हें गले लगाया। अब देखना यह होगा कि अपकमिंग एपीसोड में कीथ दोबारा कमबैक करेंगे या नहीं। फिलहाल इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। -
शो में रोमांचक मोड़ तब आया, जब प्रिंस ने युविका के लिए एक हर्ट शेप वाला पराठा बनाया, जिसके जरिए सलमान ने दर्शकों को जमकर एंटरटेनमेंट किया और युविका से प्रिंस के लिए कुछ पूछा तो उन्होंने प्रिंस के साथ-साथ रिषभ को भी अपना दोस्त बताया।