-
छोटेपर्दे के लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस 9' के घर से एक और सदस्य बाहर हो गया है। यह सदस्य है टीवी अभिनेत्री रूपल त्यागी। रूपल 'बिग बॉस' के नौवें सीजन से बाहर होने वाली दूसरी प्रतियोगी हैं, इससे पहले रूपल का एक्स बॉयफ्रेंड अंकित गेरा आउट हो गया था।
रूपल ने सलमान खान को ‘‘बिग बॉस’’ में अपनी सह-प्रतियोगी मंदना करीमी को इस रियलिटी शो में ‘‘सबसे अधिक स्वार्थी और आत्म-केंद्रित’’ बताया। -
बिग बॉस 9 ज्यादा रोमांचक तब बना जब अभिनेत्री और शो की प्रतियोगी रिमी सबके सामने फूट-फूट कर रो पड़ीं। 'बिग बॉस' के होस्ट सलमान खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन के साथ मजाक किया था। सलमान ने मजाक में रिमी सेन को 'बिग बॉस' के फिनाले का टिकट दिया था। जिसे देखकर रिमी के आंसू निकल पकड़े।
दरअसल रिमी शो में नहीं रहना चाहतीं हैं। वो बार-बार अपने को-कंटेस्टेंट्स से बोलती हुई नज़र आती हैं कि वो घर जाना चाहती है। इसलिए रिमी फिनाले का टिकट देखकर रोने लगती हैं। -
अभिनेता रणदीप हुड्डा अपनी अपकमिंग फिल्म 'मैं और चार्ल्स' को प्रमोट करते नज़र आए। रणदीप ने सलमान खान के साथ फिल्म 'किक' में काम किया था। रणदीप हुड्डा के फेवरेट एक्टर हैं सलमान।
-
सलमान खान यहां रोशेल से पूछ रहे हैं कि 'लगान टास्क' के दौरान सबसे बेकार पर्फॉर्मेंस किस जोड़ी का रहा।
-
यहां घर के सभी सदस्यों में हो रही है तू-तू-मैं-मैं…