-
बिग बॉस 9 के घर में इस समय 'लगान' का खेल खेला जा रहा है। घर के सभी सदस्य लगान टास्क में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
लगान टास्क के दौरान बिग बॉस की कीथ से परफॉर्मेंस को लेकर बात होती है जिसके बाद कीथ आइडिया लेकर आता है कि क्यों न मटके में से सिक्के चुरा लिए जाएं। -
यह बात सुनकर सुयश इस टास्क से खुद को दूर रखने की बात करता है और कहता है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा नहीं दे सकता।
-
इस विचार को आगे बढ़ाते हुए कीथ और मंदाना सारी बातें भूलकर चोरी करने का इरादा बनाते हैं। वे सिक्के चुरा लेते हैं।
-
फगली मंदाना नारे लगाती है कि जमींदार मुर्दाबाद, फगली लोग जिंदाबाद. वहीं कुछ ऐसे सदस्य भी होते हैं जो सोचते हैं कि उन्होंने सिक्के चुराकर सही नहीं किया है।
घर के सभी सदस्य सिक्के लौटाने के फैसले पर आकर सहमत हो जाते हैं, मंदाना इस फैसले से नाराज हो जाती हैं और इस बात पर जोर देती हैं कि सिक्के लौटाने से पहले उन्हें गिन लिया जाए। -
आगे शो में यही बात बहस में तब्दील हो जाएगी और शोर-शराबा शुरू हो जाएगा। इतना तनाव हो जाएगा कि मंदाना इस सह नहीं पाएंगी और उनकी तबियत बिगड़ जाएगी। उन्हें डॉक्टर की देख-रेख में सलाइन पर रखना पड़ेगा।