-
बिग बॉस सीजन 9 के कंटेस्टेंट्स रोशेल राव और कीथ सिकेरा शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। रोशेल और कीथ ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए शादी की जानकारी दी है। बिग बॉस शो के दौरान दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। दोनों ने कुछ समय पहले ही सगाई की थी। कीथ और रोशेल पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में थे। रोशल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा, ''कीथ मुझे प्रपोज करने वाले थे, यह बात मैं जानती थी, जबकि कीथ को यह बात नहीं पता थी। कीथ ने एक दिन मुझे घर बुलाने के लिए मैसेज किया मैं काफी तैयार होकर गई थी, मैं उनके घर गई तो मुझे लगा कि वह मुझे प्रपोज करने वाले हैं और जब मैं घर पहुंची तो कीथ बिग बॉस देख रहे थे मैं समझ गई कि कुछ भी रोमांटिक नहीं होने वाला।'' (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
रोशेल फोटो में व्हाइट कलर की वेडिंग ड्रेस तो वहीं कीथ ब्लू कलर के सूट में नजर आ रहे हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
फोटो में रोशेल ने कीथ का हाथ पकड़ा हुआ है और वह काफी खुश नजर आ रही हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स कीथ और रोशल एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर दौड़ते नजर आ रहे हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
रोशेल टीवी शो झलक दिखला जा', 'बिग बॉस' जैसे शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं। कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा में भी वह नर्स के रोल में नजर आ चुकी हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
रोशेल साल 2012 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब भी जीत चुकी हैं।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
रोशेल राव फोटो में पिंक कलर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं तो वहीं कीथ ने पिंक कलर की कुर्ती पहनी हुई है।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)