-
छोटे पर्दे के लोकप्रिय शो 'बिग बॉस 8' में एब एक नई लव स्टोरी आगे बढ़ रही है। उपेन पटेल के शो में वापस आ जाने से करिश्मा बेहद खुश नज़र आ रही हैं। (स्रोत: कलर्स)
-
शो में अपनी नजदीकियों की वजह से खबरों में छाने वाले कपल करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल एक बार फिर साथ दिखने वाले हैं।
-
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 7' में साथ-साथ थिरकते दिखेंगे।
-
उपेन यहां करिश्मा के साथ प्यार भरी बातें भी करते नज़र आए। उपेन और करिश्मा के बीच सच में प्यार है या सिर्फ शो में टिके रहने का एक तरीका यह तो हम नहीं जानते लेकिन इतना ज़रूर है कि इस मसाले से शो की लोकप्रियता और बढ़ती नज़र आ रही है। (स्रोत: कलर्स)
