-
‘बिग बॉस 19’ इस बार कई दिग्गज और चर्चित हस्तियों के साथ शुरू हुआ है। इनमें एक नाम है कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) का, जो सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि सिंगर, प्रोड्यूसर, एडवोकेट और सोशल एक्टिविस्ट भी हैं। घर में एंट्री लेने से पहले ही वह अपने रिश्तों और निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रही हैं। आइए जानते हैं उनके करियर, रिश्तों और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से। (Photo Source: Kunickaa Sadanand/Facebook)
-
फिल्मी सफर और करियर ग्राफ
कुनिका ने साल 1988 में फिल्म ‘कब्रिस्तान’ से डेब्यू किया था। 90 के दशक में उन्होंने ‘बीटा’, ‘खिलाड़ी’, ‘गुमराह’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘पेज 3’ और ‘नानू की जानू’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया। वह अक्सर नेगेटिव और बोल्ड किरदारों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने मराठी फिल्म ‘वेंटिलेटर’, ‘सर्वन्न’ और ‘काय रे रास्कला’ जैसी फिल्मों में प्रोड्यूसर और एसोसिएट प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम किया। (Photo Source: Kunickaa Sadanand/Facebook) -
सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर
कुनिका ने सलमान खान के साथ ‘प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ में काम किया। ‘बिग बॉस 19’ के प्रीमियर एपिसोड में सलमान और कुनिका ने अपने पुराने अनुभव भी शेयर किए। (Photo Source: Kunickaa Sadanand/Facebook) -
पाकिस्तानी फिल्म में भी किया काम
कम ही लोग जानते हैं कि कुनिका सदानंद ने पाकिस्तान की सुपरहिट फिल्म ‘जवानी फिर नहीं आनी 2’ (2018) में भी कैमियो रोल निभाया था। इस फिल्म में उन्होंने कुब्रा खान के किरदार ‘सेलीना’ की मां की भूमिका अदा की थी। (Photo Source: Kunickaa Sadanand/Facebook) -
इस फिल्म की शूटिंग पहले भारत में होनी थी, हालांकि, 2016 के ‘उरी’ हमले के बाद उत्पन्न तनाव के कारण योजना रद्द कर दी गई थी। यह फिल्म ईद-उल-अजहा पर रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी। (Photo Source: Kunickaa Sadanand/Facebook)
-
रिश्ते और शादियां
कुनिका की निजी जिंदगी भी काफी सुर्खियों में रही। उन्होंने पहली शादी 16 साल की उम्र में की थी, लेकिन यह रिश्ता तीन साल भी नहीं चल सका। इस शादी से उनका एक बेटा है – अरिहंत। तलाक के बाद लंबे समय तक बेटे की कस्टडी को लेकर संघर्ष चला। (Photo Source: Kunickaa Sadanand/Facebook) -
उनकी दूसरी शादी 35 साल की उम्र में हुई, जिससे उन्हें एक और बेटा – अयान हुआ। इसके अलावा उनका नाम एक्टर प्राण के बेटे सुनील सिकंद और सिंगर कुमार सानू से भी जुड़ा। कुमार सानू से उनका रिश्ता लगभग छह साल तक चला। (Photo Source: Kunickaa Sadanand/Facebook)
-
समाजसेवा और बिजनेस
कुनिका एक एक्टिव सोशल वर्कर भी हैं। उन्होंने ‘तारा चैरिटेबल ट्रस्ट’ शुरू किया, जो गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करता है। वह एड्स अवेयरनेस कैंपेन से भी लंबे समय से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने रेस्टोरेंट और स्पा बिजनेस में भी हाथ आजमाया है। कुनिका ने भारत और दुनिया भर में 100 से ज्यादा स्टेज शोज का संचालन, आयोजन और उनमें पार्टिसिपेट भी किया है। वह कर्मा इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट नामक एक इवेंट कंपनी भी चलाती हैं। (Photo Source: Kunickaa Sadanand/Facebook) -
राजनीति और कानूनी लड़ाई
2018 में उन्होंने सलमान खान के ब्लैकबक केस पर बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें बिश्नोई समाज से धमकियां मिलीं और उन्होंने पुलिस शिकायत दर्ज कराई। इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस पार्टी से राजनीति में भी हाथ आजमाया। (Photo Source: Kunickaa Sadanand/Facebook) -
कास्टिंग काउच पर खुलासा
जनवरी 2025 में कुनिका ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों की कठिनाइयों और कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने बताया कि आउटडोर शूटिंग के दौरान कई बार क्रू मेंबर्स अभिनेत्रियों के साथ गलत तरीके से पेश आते थे। अपने अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि करियर के शुरुआती दौर में इस तरह की घटनाएं आम थीं। (Photo Source: Kunickaa Sadanand/Facebook) -
टीवी और म्यूजिक करियर
फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने ‘स्वाभिमान’, ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’, ‘कहानी घर घर की’, ‘दिल्लीवाली ठाकुर गर्ल्स’ जैसे टीवी सीरियल्स में भी काम किया। वह पॉप सिंगर भी हैं और उन्होंने तीन म्यूजिक एल्बम रिलीज किए – लाखों में एक (1996), कुनिका (2002) और जुंबिश (2006)। (Photo Source: Kunickaa Sadanand/Facebook) -
बिग बॉस 19 में नई शुरुआत
आज कुनिका सदानंद ‘बिग बॉस 19’ के घर में पहुंच चुकी हैं, जहां वे विवादों और टकरावों के बीच अपनी मजबूत पहचान बनाने की कोशिश करेंगी। उनका सफर हमेशा से उतार-चढ़ाव से भरा रहा है—फिल्मों, रिश्तों और सामाजिक कार्यों तक। अब देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस का मंच उनके करियर को नया मोड़ देता है या नहीं। (Photo Source: Kunickaa Sadanand/Facebook)
(यह भी पढ़ें: बिग बॉस 19 का असली किंग कौन है? जानें इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक किसके फॉलोअर्स)
