-
सलमान खान के मच अवेटेड रियलिटी शो ‘Bigg Boss 18’ का धमाकेदार आगाज हो चुका है, जिसमें कई चर्चित हस्तियां हिस्सा ले रही हैं। लेकिन, इस बार बिग बॉस के घर में 18 नहीं बल्कि 19 कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे। दरअसल, इस 19वें कंटेस्टेंट का नाम है ‘गधराज’। (Photo Source: @BiggBoss_Tak/twitter)
-
जी हां, आपने सही सुना! इस बार बिग बॉस के घर में इंसानों के साथ एक गधा भी शामिल किया गया है, जिसने शो के पहले ही दिन माहौल में नया ट्विस्ट ला दिया है। गधराज असल में एक गधा है, जिसे शो में 19वें कंटेस्टेंट के रूप में पेश किया गया है। (Photo Source: @BiggBoss_Tak/twitter)
-
सलमान खान ने ग्रैंड प्रीमियर के दौरान मजाकिया अंदाज में गधराज को शो का हिस्सा बताया, जिसे देख दर्शकों और घरवालों की भी हंसी छूट गई। बता दें, इस गधे का नाम ‘मैक्स’ है और यह एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते का पालतू जानवर है। अब सवाल यह है कि गधराज शो में क्या भूमिका निभाएगा और अन्य कंटेस्टेंट्स इस अनोखे हाउसमेट पर कैसे प्रतिक्रिया देंगे? (Photo Source: @BiggBoss_Tak/twitter)
-
बिग बॉस के घर में आते ही गधराज ने घरवालों के बीच एक अलग ही माहौल बना दिया। शो के हालिया प्रोमो में दिखाया गया कि घरवाले इस गधे को टॉयलेट ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं, जो बेहद मजेदार और अजीबोगरीब है। (Photo Source: @BiggBoss_Tak/twitter)
-
प्रोमो में कंटेस्टेंट श्रुतिका अर्जुन ने गधे को टॉयलेट ट्रेनिंग देने की बात करती नजर आ रही हैं। प्रोमो में इस नजारे को देखकर साफ हो गया कि गधराज घर में काफी हंगामा मचाने वाला है। गधराज के आने से शो में एक अनोखा और मनोरंजक मोड़ आया है। (Photo Source: @BiggBoss_Tak/twitter)
-
बिग बॉस के घर में अब तक कई अनोखे ट्विस्ट और सरप्राइज देखने को मिले हैं, लेकिन यह पहली बार है जब शो में एक गधा बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुआ है। प्रोमो में सलमान खान ने मजाक में कहा कि गधराज के पास भी जीतने का मौका है, जिससे शो में उसकी भूमिका को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है। v
-
हालांकि, ऐसा नहीं है कि सलमान के इस रियलिटी शो पर पहली बार कोई जानवार आया है। इससे पहले शो पर कुत्ता भी आ चुका है। बिग बॉस 16 के दौरान बिग बॉस ने घर में एक कुत्ते को भेजा था, जो सभी कंटेस्टेंट्स के बीच रहता था और घरवाले उसका ध्यान भी रखते थे। (Photo Source: @BiggBoss_Tak/twitter)
-
अब घरवाले गधराज की देखभाल भी करेंगे, जिसमें उसकी जरूरतों का ध्यान रखना शामिल होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि बाकी कंटेस्टेंट्स इस अनोखे हाउसमेट के साथ कैसे तालमेल बिठाते हैं और शो में किस तरह की चुनौतियों का सामना करते हैं। (Photo Source: @BiggBoss_Tak/twitter)
-
बिग बॉस 18 के बाकी कंटेस्टेंट की बात करें तो इसमें तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका अर्जुन, करणवीर मेहरा, विनय डीसेना, नायरा बनर्जी, मुस्कान पांडे, चाहत मणि पांडे, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, शहजादा धामी, सारा और अरफीन खान, एलिश कौशिक, हेमा शर्मा, ईशा सिंह, रजत दलाल, वकील गुणरत्न सदावर्ते के नाम शामिल हैं। (Photo Source: @BiggBoss_Tak/twitter)
(यह भी पढ़ें: ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता बनने वाली हैं मां, देखें श्रद्धा आर्या की गोदभराई की तस्वीरें)
