-
Bigg Boss 18 का सीजन ना सिर्फ रोमांच और ड्रामा से भरपूर रहा, बल्कि एक कंटेस्टेंट ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वह कंटेस्टेंट हैं दिग्विजय राठी, जो अपनी बेबाक शख्सियत और आकर्षक व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं। (Photo Source: @digvijay_rathee/instagram)
-
दिग्विजय राठी ने इस सीजन में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई और Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले सेलिब्रिटी बन गए हैं, जिससे यह साफ हो गया कि उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। (Photo Source: @digvijay_rathee/instagram)
-
बता दें, दिग्विजय राठी, जिन्हें Splitsvilla X5 और Roadies जैसे पॉपुलर रियलिटी शो से पहले ही काफी पहचान मिल चुकी थी, अब Bigg Boss 18 के जरिए और भी ज्यादा चर्चित हो गए हैं। (Photo Source: @digvijay_rathee/instagram)
-
उन्होंने अपने जीवन में कभी भी किसी बात से समझौता नहीं किया और हमेशा अपनी बात सच्चाई से रखी, जिसके कारण वह फैंस के बीच एक मजबूत फैनबेस बनाने में सफल रहे। Bigg Boss के घर में दिग्विजय का सफर किसी रोलरकोस्टर से कम नहीं था। (Photo Source: @digvijay_rathee/instagram)
-
उन्होंने न सिर्फ अपनी टीम के साथ गहरे रिश्ते बनाए, बल्कि शो के दौरान कई बार तगड़े विवादों का भी सामना किया। बावजूद इसके, उनकी आत्मविश्वास भरी शख्सियत और अपनी बात कहने की बेबाकी ने उन्हें दर्शकों के बीच एक स्टार बना दिया। (Photo Source: @digvijay_rathee/instagram)
-
उनके नाम से जुड़े हैशटैग, जैसे #DigvijayRatheeBB18, लगातार ट्रेंड करते रहे और यह दर्शाता है कि वह सिर्फ एक गेम शो के कंटेस्टेंट नहीं बल्कि एक इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं। भले ही वह शो के विजेता नहीं बन पाए लेकिन उनकी यात्रा ने यह साबित कर दिया कि वह लाखों दिलों में विजेता हैं। (Photo Source: @digvijay_rathee/instagram)
-
एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो चंडीगढ़ में जन्मे दिग्विजय राठी ने अपनी शुरुआती शिक्षा RIMT वर्ल्ड स्कूल, चंडीगढ़ से की। इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ के गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज से कंप्यूटर एप्लिकेशन में बैचलर्स डिग्री हासिल की। (Photo Source: @digvijay_rathee/instagram)
-
बिग बॉस में जबरदस्त परफॉर्मेंस देने वाले दिग्विजय राठी इन दिनों बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद अपने परिवार के साथ खुशियां मना रहे हैं। बता दें, दिग्विजय ने मात्र डेढ़ साल के हिंदुस्तान के तीन बड़े रियलिटी शो एमटीवी रोडीज, स्प्लिट्सविला और बिग बॉस किए और अबू धाबी में फिल्म स्टार सोनू सूद के साथ ‘यास आयलैंड’ मैं काम किया। 25 साल की उम्र में यह दिग्विजय राठी के लिए बहुत उपलब्धि है। (Photo Source: @digvijay_rathee/instagram)
(यह भी पढ़ें: जब शांत स्वभाव वाले Ratan Tata को आया था गुस्सा, अपमानित होने के बाद पलट दिया था पासा, जानिए पूरा किस्सा)
