-
15 अक्टूबर से रियलिटी शो बिग बॉस 17 शुरू होने वाला है। इस सीजन में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं शिल्पा सेठी जो एडल्ट कंटेंट क्रिएटर हैं। शिल्पा बी ग्रेड फिल्मों और वीडियोज के लिए जानी जाती हैं। शिल्पा से पहले भी कई एक्ट्रेसेस हैं जो बिग बॉस में आने से पहले बी ग्रेड फिल्मों में नजर आई थीं। आज हम आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बिग बॉस में आने से पहले बी ग्रेड फिल्मों में बोल्ड सीन दिए थे। (Source: @ms.sethii/instagram)
-
Rashami Desai
रश्मि देसाई ने अपने करियर की शुरूआत बी ग्रेड फिल्मों से की थी। वह बिग बॉस 13 का हिस्सा रह चुकी हैं। (Source: @imrashamidesai/instagram) -
Shweta Tiwari
टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल होने से पहले श्वेता तिवारी अपने करियर की शुरुआत में कई बी ग्रेड फिल्मों में नजर आई थीं। वह बिग बॉस 4 की विनर रह चुकी हैं। (Source: @shweta.tiwari/instagram) -
Sana Khan
सना खान ने अपने करियर की शुरुआत में कई बी ग्रेड फिल्मों में काम किया था। इसके बाद वह बिग बॉस सीजन 6 में दिखाई दी थीं। (Source: @sanakhaan21/instagram) -
Priyanka Chaudhary
टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल होने से पहले प्रियंका चौधरी कई बी ग्रेड सीरीज में नजर आईं थीं। वह बिग बॉस 16 का हिस्सा रह चुकी हैं। (Source: @priyankachaharchoudhary/instagram) -
Urvashi Dholakia
अपना करियर बनाने के लिए उरवशी ढोलकिया ने भी कई बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया था। वह बिग बॉस सीजन 6 की विनर रह चुकी हैं। (Source: @urvashidholakia/instagram) -
Neha Dhupia
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया अपने करियर की शुरुआत में बी ग्रेड फिल्मों में नजर आई थीं। वह बिग बॉस 15 में भी बतौर गेस्ट शामिल हो चुकी हैं। (Source: @nehadhupia/instagram)
(यह भी पढ़ें: आलीशान घर में रहेंगे कंटेस्टेंट, इस बार कुछ ऐसा होगा बिग बॉस 17 का नजारा)
