-
टीवी शो बिग बॉस 17 की शुरुआत हो चुकी है। हमेशा की तरह इस बार भी सलमान खान इसे होस्ट कर रहे हैं। इस शो में कंटेस्टेंट की एंट्री भी हो चुकी है। इन्हीं में से एक कंटेस्टेंट सना रईस खान की भी एंट्री हुई है। वह पेशे से एक क्रिमिनल वकील हैं। (Still From Bigg Boss 17)
-
सना रईस खान हाई प्रोफाइल और कॉम्प्लिकेटेड केस लड़ने के लिए मशहूर हैं। वो बॉम्बे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ती हैं। वग ड्रग केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में आई थीं। (Source: @sanaraeeskhan/instagram)
-
सना से पहले बिग बॉस के सीजन 16 में भी पहले एक वकील की एंट्री हुई थी। उस कंटेस्टेंट का नाम निमृत कौर अहलूवालिया है। वो टीवी शो ‘छोटी सरदारनी’ में मेहर कौर ढिल्लन के किरदार से घर-घर में मशहूर हुईं थी। (Still From Bigg Boss 16)
-
निमृत कौर ‘द टियारा क्वीन’ पेजेंट, ‘बेस्ट इन इवनिंग गाउन वियर’, ‘फेमिना मिस इंडिया मणिपुर’ जैसे खिताब अपने नाम कर चुकी हैं और वह ‘फेमिना मिस इंडिया’ पेजेंट के टॉप 12 में भी शामिल हुई थीं। (Source: @nimritahluwalia/instagram)
-
बिग बॉस 17 में सना रईस खान से निमृत कौर अहलूवालिया के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने मजाक में कहा कि ‘उन्होंने भी पांच साल की लॉ की डिग्री ली थी, लेकिन उन्हें कुछ नहीं आता था।’ (Still From Bigg Boss 17)
-
दरअसल, पिछले सीजन में सलमान ने निमृत कौर से ओपन एंड शट केस को लेकर सवाल किया था। लेकिन निमृत इसका जवाब नहीं दे पाईं थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी निमृत को खूब ट्रोल किया गया। (Still From Bigg Boss 16)
-
वहीं, अब बिग बॉस 17 में एक बार फिर एक वकील की एंट्री के बाद फैंस यह देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि इस बार नई वकील सना रईस खान कैसे बिग बॉस के घर के अंदर लॉ एंड ऑर्डर मेनटेन रखती हैं। (Still From Bigg Boss 17)
(यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: जानिए कौन हैं नावीद सोल जिसे सलमान खान ने कहा बड़ा अब्दू)
