-
सलमान खान का पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 17’ आज रात 9 कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला है। इस शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं और इसके जरिए शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स की झलक भी दिखाई गई है। इन कंटेस्टेंट्स में एक नाम मन्नारा चोपड़ा का भी है। मन्नारा चोपड़ा परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा की कजन हैं। मन्नारा एक एक्ट्रेस हैं और बॉलीवुड और टॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। चलिए जानते हैं मन्नारा ने किन-किन फिल्मों में काम किया है। (Source: @memannara/instagram)
-
Prema Geema Jantha Nai
साल 2014 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म ‘प्रेमा गीमा जंथा नाई’ में मन्नारा नजर आई थीं। इसमें उनके किरदार का नाम कावेरी था। (Still From Film) -
Zid
साल 2014 में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी हिंदी फिल्म ‘जिद’ में मन्नारा ने माया नाम का किरदार निभाया था। (Still From Film) -
Sandamarutham
साल 2015 रिलजी हुई तमिल फिल्म ‘संदमरूथम’ में मन्नारा नजर आईं थी। (Still From Film) -
Kaaval
साल 2015 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘कावल’ में भी मन्नारा ने काम किया है। (Still From Film) -
Jakkanna
साल 2016 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म ‘जक्कन्ना’ में मन्नारा ने सहस्रा नाम का किरदार निभाया था। (Still From Film) -
Thikka
साल 2016 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म थिक्क में मन्नारा को विनिशा नाम के किरदार में देखा गया था। (Thikka Film Poster) -
Rogue
साल 2017 में कन्नड़ और तेलुगू भाषा में रिलीज हुई फिल्म ‘Rogue’ में मन्नारा ने अंजलि नाम का रोल निभाया था। (Still From Film) -
Sita
मन्नारा 2019 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘सीता’ में रूपा नाम के किरदार में नजर आई थीं। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: बी ग्रेड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं ये बिग बॉस में दिखीं ये एक्ट्रेसेस)
