-
Bigg Boss 17: टेलीविजन का सबसे मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ 15 अक्टूबर से ऑनएयर हो गया है। हर बार की तरह इस बार भी ‘बिग बॉस’ का घर काफी बड़ा और आलीशान है, इसके अलावा इस घर का नक्शा भी हर बार की तरह बिल्कुल अलग और अनोखा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस के घर को हर बार अलग थीम से कौन सजाता है?
-
आपको बता दें, बिग बॉस के घर को अपनी क्रिएटिविटी से भरने और अलग थीम के साथ डिजाइन करने वाले कोई और नहीं बल्कि आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार का है।
-
पिछले कई सालों से आर्ट डिजाइनर और फिल्म मेकर ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता इस घर को डिजाइन करते आ रहे हैं। इस बारे भी इसी जोड़ी ने ही बिग बॉस के सेट को बनाया है।
-
बिग बॉस के घर की दीवारे हो या कलाकृतियां या फिर फर्नीचर और लिविंग एरिया हर एक चीज को का डिजाइन ओमंग ने ही क्रिएट किया है। इस साल का कांसेप्ट दिल, दिमाग और दिल है।
-
ओमंग ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि घर का डिजाइन बनाने के बाद असली घर बनाने में 40 से 45 दिन का समय लगता है और इसे बनाने में 130 से 150 लोगों की मदद लगती है।
-
ओमंग ने अपने करियर की शुरुआत प्रोडक्शन डिजाइनर के तौर पर शुरू की थी। उन्होंने 90 के दशक के जी टीवी के मशहूर शो ‘एक मिनट’ को होस्ट कर चुके हैं।
-
आर्ट डायरेक्टर के रूप में वह साल 2002 से फिल्म दिल है तुम्हारा, इश्क विश्क, फिदा, शब्द और प्यार के साइड इफेक्ट्स जैसी फिल्मों में आर्ट डायरेक्टर के रूप में काम किया है। उन्होंने संजय लीला भंसाली की ‘ब्लैक’ और ‘सांवरिया’जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
-
साल 2014 में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा स्टारर बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा ‘मैरी कॉम’ से निर्देशन की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने सरबजीत, भूमि, पीएम नरेंद्र मोदी जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसमें आमिर खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
(Photos Source: @omungkumar/instagram)
(यह भी पढ़ें: पहना था बाघ के नाखून का पेंडेंट, Bigg Boss कंटेस्टेंट गिरफ्तार, ये सेलेब्स भी बिग बॉस के सेट से हो चुके हैं अरेस्ट)