-
सलमान खान के टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 17 का आगाज हो चुका है। हर साल की तरह इस बार भी ऑडियंस इस शो में जल्द ही खूब सारा ड्रामा देखने का इंतजार कर रहे हैं। इस बार टीवी की दुनिया से लेकर स्टैंडअप कॉमेडी और यूट्यूबर तक शो में हर तरह के कंटेस्टेंट हैं। इन सब में से एक हैं अंग्रेजी बाबू नावीद सोल। (Screen Shot from Bigg Boss 17)
-
नावीद सोल ने शो में कुछ कुछ होता है गाने से एंट्री ली। वो लंदन के रहने वाले हैं। वो हाफ पर्शियन और हाफ इटैलियन हैं। उनका जन्म इटली के रोम में हुआ है। (Source: @navid_sole/instagram)
-
29 साल के नावेद पेशे से एक फार्मासिस्ट हैं। उन्होंने अपनी फारमेसी की डिग्री लंदन के किंग्स कॉलेज से ली है। वो खुद को एक बायसेक्सुअल पर्सन के रुप में इंट्रोड्यूस करते हैं। (Source: @navid_sole/instagram)
-
नावीद कई टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं। वह रिच किड्स गो स्किंट, बीबीसी ईटिंग विद माय एक्स सीजन, आईटीवी जज रिंडर सीजन 7 और पर्शियन टीवी चैनल मैनोटो में काम कर चुके हैं। (Source: @navid_sole/instagram)
-
इसके अलावा नावीद सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 91.5 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। (Screen Shot from Bigg Boss 17)
-
नावीद शो के होस्ट सलमान खान से इंग्लिश में बातें करते नजर आए। इस पर सलमान ने उनसे कहा कि बिग बॉस के घर में इंग्लिश बोलना अलाउड नहीं है। (Screen Shot from Bigg Boss 17)
-
इसके बाद नावीद शो में टूटी-फूटी हिंदी बोलते नजर आए। उन्होंने बताया कि उन्हें इटालियन और फारसी भाषा आती है। इस पर सलमान खान ने उन्हें हिंदी के छोटे-छोटे शब्दों को सीखने के लिए कहा और एक्टर ने उन्हें कुछ हिंदी के शब्द भी सिखाए। (Screen Shot from Bigg Boss 17)
-
इसके साथ ही सलमान ने नावीद को देखते हुए कहा कि उनमें अब्दू रोजिक की झलक नजर आ रही है। नावीद को देखकर सलमान खान ने उन्हें बड़े अब्दू का टैग दे दिया। (Screen Shot from Bigg Boss 17)
-
शो में नावेद एंट्री के साथ ही कंटेस्टेंट्स और होस्ट को इंप्रेस करते नजर आए। अब देखना ये है कि वो शो में कैसा परफॉर्म करते हैं और दर्शकों को इंप्रेस कर पाते हैं या नहीं। (Source: @navid_sole/instagram)
(यह भी पढ़ें: कंटेस्टेंट के साथ मुकाबला करते दिखेंगी प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा, इन 8 फिल्मों में आ चुकी हैं नजर)
