-
सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ हर एपिसोड के साथ और भी रोमांचक होता जा रहा है। बिग बॉस के घर में आने वाला हर कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इन्हीं में से एक हैं ईशा मालवीय जो अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। (Photo Source: @isha__malviya/instagram)
-
हाल ही में इस शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ईशा मालवीय अपने बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल के साथ आधी रात को रोमांस करती नजर आईं, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर उनके माता-पिता ने भी अपनी बेटी की हरकतों पर रिएक्शन दिया है। (Photo Source: Bigg Boss 17)
-
हालिया वीकेंड का वार में ईशा मालवीय को उनके रिलेशनशिप के कारण फटकार लगाई गई थी। लेकिन अब ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल एक कंबल के अंदर एक साथ नजर आ रहे हैं। (Photo Source: Bigg Boss 17)
-
बिग बॉस के घर से सामने आए वीडियो में ईशा और समर्थ एक ही बिस्तर पर सोते नजर आए। समर्थ ईशा को किस और कडल करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कंबल से खुद को पूरा ढक दिया। (Photo Source: @isha__malviya/instagram)
-
इसी बीच अभिषेक कुमार आते हैं और दोनों को कैमरे का ध्यान रखने की हिदायत देते हैं और फिर कंबल लेकर चले जाते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद ईशा के साथ-साथ समर्थ को भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है। नेशनल टीवी पर ऐसी हरकतें करना लोगों को अपसेट कर रहा है। (Photo Source: Bigg Boss 17)
-
वही, टीवी सीरियल ‘उड़ारिया’ में ईशा के को-एक्टर रहे लोकेश बट्टा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वो ईशा के पेरेंट्स के टच में हैं। उन्होंने बताया कि ईशा के पेरेंट्स बेटी की शो में परफॉर्मेंस से खुश नहीं हैं। (Photo Source: @lokeshbattaofficial/instagram)
-
लोकेश ने बताया कि हाल ही में उन्होंने ईशा की मां से बात की थी, वह शो में अपनी बेटी के गेम से काफी अपसेट हैं। ईशा के पिता जो एक सरकारी कंपनी में काम करते हैं वो भी बेटी के शो में की जा रही चीजों से खुश नहीं हैं। (Photo Source: @isha__malviya/instagram)
-
लोकेश ने ये भी बताया कि उनकी मां को नहीं पता था कि ईशा और समर्थ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। उनके माता-पिता दुखी हैं और चाहते हैं कि ईशा शो से बाहर निकल आएं। लेकिन कॉन्ट्रैक्ट के कारण उसके हाथ बंधे हुए हैं और वह कुछ नहीं कर सकते। (Photo Source: @isha__malviya/instagram)
(यह भी पढ़ें: Shark Tank India 3: इस बार ‘शार्क टैंक इंडिया’ में 6 नहीं 12 होंगे जज, एक फिल्म प्रोड्यूसर का नाम भी है शामिल)
