-
टीवी का मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ जल्द ही शुरू होने वाला है। इस शो की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। इन सबके बीच बिग बॉस के घर की इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। (Source: @aakashofficialz/instagram)
-
सलमान खान के रियलिटी शो के सेट से आई इन तस्वीरों को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार बिग बॉस का घर बहुत आलीशान होने वाला है। (Source: @aakashofficialz/instagram)
-
कास्टिंग डायरेक्टर आकाश शर्मा ने इस सेट की कुछ तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी। (Source: @aakashofficialz/instagram)
-
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बिग बॉस के घर में इस वक्त कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। (Source: @aakashofficialz/instagram)
-
आकाश शर्मा ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए यह भी बताया कि टीम दिन रात काम में बिजी है और जल्द ही ये सेट बनकर तैयार हो जाएगा। (Source: @aakashofficialz/instagram)
-
बता दें, ‘बिग बॉस 17’ अगले महीने 15 अक्टूबर को शुरू होगा। हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान शो को होस्ट करेंगे। (Source: @aakashofficialz/instagram)
-
हाल ही में इस शो का प्रोमो रिलीज हुई था जिसमें सलमान खान जासूस के लुक में नजर आ रहे हैं। इस प्रोमो को देखने के बाद पता चल रहा है कि इस बार का खेल सबसे अलग होने वाला है। (Source: @aakashofficialz/instagram)
(यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की तरह ये एक्टर भी स्वीट रोल में आए थे नजर, अब इंटेंस रोल में मचा रहे धमाल)
