-
90 के दशक में सिंगर जसप्रीत नरूला का एक गाना रिलीज हुआ था। गाने के बोल थे- मुंडा तू है पंजाबी सोना। ये गाना जिन पर फिल्माया गया था उनका नाम है किरन राठौर। किरन राठौर सुभाष घई की फिल्म यादें में रितिक रौशन की मंगेतकर का किरदार भी निभा चुकी हैं। अब चर्चा है कि किरन राठौर बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट के तौर पर दिख सकती हैं। खबरों की मानें तो बिग बॉस मेकर्स के साथ किरन की आखिरी दौर की बातचीत चल रही है। किरन राठौर के नाम से भले काफी लोग अंजान हों लेकिन वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक जाना माना चेहरा हैं। किरन राठौर के बारे में जो बात बहुत कम लोग जानते हैं वो ये है कि ये बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की भतीजी हैं। (All Photos: @kiran_rathore_official/instagram)
-
किरन राठौर के नाम कई विवाद जुड़े हैं। इसी कंट्रोवर्सियल बैकग्राउंड के चलते बिग बॉस में उनकी दावेदारी दिख सकती है।
-
किरन विवादों में साल 2010 में आई थीं जब उनकी एक फिल्म 'हाई स्कूल' की रिलीज पर आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने बैन लगा दिया था।
-
नरसिम्हा नंदी की इस फिल्म में किरन राठौर एक स्कूल टीचर बनी थीं जो अपने 13 साल के स्टूडेंट से प्यार करने लगती हैं। कोर्ट का मानना था कि ये फिल्म स्कूल जाने वाले छात्रों पर गलत असर डालेगी।
-
साल 2011 में इस तरह की खबरें भी आईं कि किरन ने अपने बॉयफ्रेंड से गुप्त रूप से शादी कर ली है। हालांकि किरन ने इस बात को कोरी अफवाह बताते हुए कहा था कि, 'मैं सिंगल हूं। मैं अपने बॉयप्रेंड से ब्रेकअप कर चुकी हूं।'
-
किरन ने करिश्मा कपूर स्टारर बाल ब्रह्मचारी फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपना करियर स्टार्ट किया था। उसके बाद वो यादें में दिखी थीं।
-
यादें के बाद उन्होंने साउथ का रुख कर लिया। वहां किरन ने खूब नाम कमाया। साउथ इंडस्ट्री में किरन अपने बोल्ड अवतार के लिए भी खूब चर्चा में रहीं।