-
बिग बॉस के घर में आकर सुर्खियों में छाईं रश्मि देसाई का आज जन्मदिन है। बिग बॉस के घर में रश्मि की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें सामने आईं। अरहान खान ने रश्मि को लेकर काफी कुछ कहा उन्होंने रश्मि को दिवालिया तक भी कह दिया था। वहीं रश्मि के मैनेजर और उनकी मॉम रसीला देसाई ने बताया कि रश्मि की जिंदगी लक्जरी से भरी है। रश्मि के पास घर, गाड़ियां और दौलत है। रश्मि के मैनेजर ने तो ये तक भी बताया कि Bigg Boss 13 के होस्ट सलमान खान ने तो रश्मि को फिल्म भी ऑफर की थी। लेकिन रश्मि ने इस फिल्म के लिए हांमी नहीं भरी थी। आइए जानते हैं शो उतरन और दिल से दिल तक की एक्ट्रेस रश्मि की लाइफस्टाइल के बारे में:-
-
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस रश्मि देसाई की साल 2019 की कमाई 1 मिलियन डॉलर के करीब कमाई हुई था। रश्मि शो में काम करने के लिए 55 हजार रुपए पर एपिसोड लेती थीं। एक्ट्रेस मुबंई में रहती हैं। उनका 2 बीएचके फ्लैट होने के साथ औऱ भी कई जगह प्रॉपर्टी है। वहीं वह ऑडी Q3 का इस्तेमाल करती हैं।
-
सलमान खान के साथ रश्मि देसाई को दबंग में भी एक छोटे से सीन में देखा गया था। रश्मि के मैनेजर मे बताया कि सलमान ने रश्मि को फिल्म भी ऑफर की थी लेकिन हालातों की वजह से रश्मि वहफिल्म नहीं कर पाईं।
-
ढेरों टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं रश्मि देसाई ने 18 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था। डिप्लोमा कोर्स करने के दौरान ही रश्मि को एक्टिंग के लिए ऑफर आने शुरू हो गए थे।
-
रश्मि बी ग्रेड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा भोजपुरी फिल्में, बंगाली फिल्में, आसामी फिल्में, मणिपुरी फिल्मों में भी काम किया है। रश्मि क्लासिकल डांसर भी हैं।
-
रश्मि ने झलक दिखलाजा सीजन 5 में भी काम किया था। रिएलिटी शो कॉमेडी सर्कस, महा संगम, जरा नचके दिखा, क्राइम पेट्रोल, बिग मनीस किचन चैंपियन 2, कॉमेडी का महा मुकाबला और झलक दिखलाजा में भी काम किया।
-
शो फीयर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी में उन्होंने काम किया। फिर वह नच बलिए 7 में भी नजर आईं।
-
एक्ट्रेस इश्क का रंग और अधूरी कहानी हमारी में भी दिखाई दीं।
-
साल 2017 में शो दिल से दिल तक में एक्ट्रेस शरवरी भानुशाली बनी थीं। इसमें सिद्धार्थ शुक्ला भी उनके साथ थे।
-
दर्शकों ने रश्मि और सिद्धार्थ की जोड़ी को काफी पसंद किया।
-
इन दोनों को टीवी की बेस्ट जोड़ी माना जाने लगा था
-
लेकिन बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ और रश्मि के बीच अनबन रही।
-
बिग ब़ॉस के घर में सिड ने रजत शर्मा से कहा था कि पहले रश्मि मुझे बहुत अच्छी लगती थीं। लेकिन जिस सीरियल में एक साथ काम करते थे उस वक्त एक न्यूज पेपर में आर्टिकल आया था। जिसमें पूरी तरह मेरे लिए निगेटिव चीजें लिखी हुईं थीं और वो खुद रश्मि ने न्यूज पेपर को सारी बातें मेरे बारे में बताई थीं।