बिग बॉस सीजन 13 में पारस छाबड़ा की माहिरा शर्मा संग अच्छी बॉन्डिंग देख टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने आपत्ति जताई है। वीकेंड के वार में शो के होस्ट सलमान खान ने पारस की क्लास लगाते हुए खूब फटकार लगाई थी। तब सलमान ने पारस को बताया था कि 'तुम्हारी माहिरा संग नजदीकियों को लेकर आकांक्षा परेशान हैं इसलिए उन्होंने मुझे कॉल किया।' इस दौरान बातों ही बातों में पारस ने यह तक कह डाला था कि वह गर्लफ्रेंड आकांक्षा से ब्रेकअप करना चाहते हैं। पिछले काफी दिनों से उनके बीच सब ठीक नहीं चल रहा है। पारस के मुंह से ऐसी बात सुनकर आकांक्षा को अच्छा नहीं लगा। इसलिए उन्होंने खुद भी पारस से अलग होने की बात कही है। मीडिया सोर्स के मुताबिक पारस की बातों से आकांक्षा काफी हर्ट हैं और अब वह उनसे अलग होना चाहती हैं। देखिए आकांक्षा और पारस की तस्वीरें। (All Photos- Instagram) टाइम्स ऑफ इंडिया के हालिया इंटरव्यू के दौरान आकांक्षा के एक क्लोज फ्रेंड ने बताया कि जिस तरह से वीकेंड के वार में पारस ने गर्लफ्रेंड संग रिश्ते को पेश किया है। उसके बाद से वह पारस से रिश्ता नहीं रखना चाहतीं। -
आकांक्षा का मानना है कि उन्होंने शुरुआत से लेकर अब तक पारस को काफी सपोर्ट किया है। पिछले दिनों आकांक्षा ने एक इंटरव्यू में भी कहा था कि उन्होंने अपने रिश्ते को 200 प्रतिशत दिया है लेकिन पारस से उन्हें सिर्फ निराशा ही मिली है। आंकाक्षा हमेशा सोशल अकाउंट के जरिए लोगों से पारस को वोट देने की अपील करती हैं। सलमान ने भी पारस को यह बात बताई थी वाबजूद इसके वह आकांक्षा से रिश्ता खत्म करना चाहते हैं।
इतनी बातें होने के बाद अब आकांक्षा पारस को अपना पार्टनर नहीं बनाना चाहती हैं। उन्हें लगता है जिस प्यार में उनकी रेस्पेक्ट नहीं उसे खत्म करना ही बेहतर है। दोनों पिछले तीन साल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। -
ऐसी भी खबरें हैं कि 25 या 28 जनवरी के शो में आकांक्षा पारस से रिश्ता तोड़ने के लिए बिग बॉस के घर में एंट्री लें। हालांकि इस बात की अभी तक ऑफिसियली पुष्टि नहीं हुई है।
-
हाल ही में वह पारस की मां के साथ Tanhaji फिल्म देखने में भी गई थीं। पारस की मां ने भी उन्हें माहिरा से दूर रहने और गेम में फोकस करने की सलाह दी है।
-
पारस के हाथ में आकांक्षा के नाम का टैटू।