-
Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में इन दिनों माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा एक दूसरे के लिए काफी सीरियस नजर आते हैं। पारस अक्सर उन्हें यह कहते नजर आते हैं कि वह उससे प्यार करते हैं। इस बात से पारस की गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी बेहद नाराज हैं और आए दिन ही सोशल मीडिया पर गुस्सा करते नजर आती हैं। पारस का नाम तो तमाम लड़कियों से सुनने में आता है लेकिन अब माहिरा के एक्स का भी खुलासा हुआ है। 22 साल की माहिरा भी अब तक 2 सेलेब्स को डेट कर चुकी हैं। तीसरी बार उनका नाम पारस से जुड़ा है। हालांकि दोनों का प्यार कितना लंबा चलेगा यह तो वक्त ही बताएगा, क्योंकि पारस पहले से ही अकांक्षा से कमिटेड हैं। माहिरा की पर्सनल लाइफ से जुड़ी और तमाम जानकारियां पढ़ने के लिए पढ़े गैलरी। (All Pics instagram/Social media)
स्पोटबॉय की खबर के अनुसार माहिरा शर्मा बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट मन्नु पंजाबी को डेट कर चुकी हैं। बताया जा रहा है कि माहिरा का बिग बॉस में आने से 40 दिन पहले ही ब्रेकअप हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मन्नु ने बिग बॉस 10 से बाहर निकलने के 2 माह बाद से माहिरा को डेट करना शुरू कर दिया था। हालांकि यह बात सच है या नहीं इसकी पुष्टि जनसत्ता नहीं करता। -
मन्नु से पहले माहिरा कहो न प्यार में ऋतिक के छोटे भाई का किरदार निभाने वाले अभिषेक शर्मा को भी डेट कर चुकी हैं। तब मन्नु पंजाबी पीकू को डेट कर रहे थे। माहिरा का अभिषेक संग ज्यादा लंबा रिश्ता नहीं चला।
बात अगर माहिरा की प्रोफेशनल लाइफ की करें तो उन्हें पंजाबी गाने 'लहंगा' से काफी लोकप्रियता मिली है। उन्होंने निक्की रिलेशन, लव यू ओए और गल करके जैसे गानों में भी नजर आ चुकी हैं। -
उन्होंने टीवी शो नागिन 3, पार्टनर्स ट्रबल हो गई डबल और तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी काम किया है।