-
Himanshi Khurana- Asim Raiz: बिग बॉस सीजन 13 के रनरअप रहे आसिम रियाज और शो की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना का प्यार परवान चढ़ता नजर आ रहा है। रियलिटी शो के अंदर दोनों के बीच की गुफ्तगू किसी से छिपी नहीं है। हालांकि उस दरमियान तमाम लोगों को इस कपल का प्यार फेक और दिखावा लगता था लेकिन शो से बाहर भी दोनों के बीच का प्यार बरकरार है। आए दिन ही हिमांशी और आसिम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। ताजा तस्वीरों में आसिम अपनी गर्लफ्रेंड संग काफी रोमांटिक नजर आ रहे हैं। फैंस ने दोनों के बीच की बॉन्डिग को देखते हुए सोशल पेज पर एक अलग नाम भी दे दिया है। ठीक उसी तरह जैसे कि शहनाज-सिद्धार्थ का सिदनाज और कोहली- अनुष्का का विरुस्का है। जानिए फैंस ने क्या रखा है असीम और हिमांशी का नया नाम। (All Photos- Instagram)
बता दें कि हिमांशी और आसिम के फैंस ने दोनों को asimanshi नया नाम दिया है। इंस्टाग्राम पर इस नाम को खोजने पर आप आसिम और हिमांशी की तमाम तस्वीरें देख सकते हैं। रियल लाइफ में दोनों एक दूसरे के लिए सीरियस हैं ही साथ ही अब आप इस कपल को एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो में भी देख सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि दोनों नेहा कक्कड़ के म्यूजिक अल्बम में भी नजर आ रहे हैं। घर से बाहर निकलते ही आसिम ने जहां अपनी प्रोफेशनल लाइफ शुरू की तो वहीं बिजी शेड्यूल के बीच वह अपने प्यार को भी टाइम देते हैं। आसिम, हिमांशी को अपने परिवार से भी मिलवा चुके हैं। -
हाल ही में आसिम, हिमांशी से मिलने चंडीगढ़ पहुंचे थे। दोनों की डेटिंग की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि आसिम यहां अपने म्यूजिक अल्बम की शूटिंग के लिए यहां आए हैं। बहरहाल, जो भी हो उन्होंने इस दौरान हिमांशी संग क्वालिटी टाइम भी बिताया है। दोनों मार्केट में भी एक दूसरे संग रोमांटिक अंदाज में दिखे।
-
शो में रहते हुए दोनों के प्यार को भले ही लोग फेक बताते रहे हैं लेकिन फैंस को यह जोड़ी बेहद पसंद हैं।
-
आसिम, हिमांशी से मिलने चंडीगढ़ पहुंचे हैं। दोनों की डेटिंग की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं।