-
Bigg Boss 13 में 'गोपी बहू' के नाम से मशहूर देवोलीना भट्टाचार्जी एंटरटेन कर रही हैं। यूं तो बिग बॉस हाउस के कंटेस्टेंट के साथ विवाद तो जुड़े ही होते हैं लेकिन साथ निभाना साथिया नाम के सीरियल से मशहूर हुईं टीवी की इस संस्कारी बहू का नाम मर्डर जैसे संगीन अपराध में भी आ चुका है। देवोलीना एक्टिंग के साथ ही सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। (All Pics: Deboleena Bhattacharjee)
-
22 अगस्त 1990 को जन्मीं देवोलीना एक्टर के साथ ही क्लासिकल डांसर और सिंगर भी हैं। बताया जाता है कि वह 6 साल की उम्र से ही डांस सीखने लगी थीं।
-
देवोलीना सबसे पहले टीवी के पर्दे पर डांस रियालिटी शो डीआईडी 2 में नजर आई थीं। देवोलीना ये शो तो नहीं जीत पाईं लेकिन उन्होंने इसके बाद पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा।
-
संवारे सबके सपने प्रीतो से टीवी डेब्यू करने वालीं देवोलीना का कलर्स के शो साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का किरदार दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय हुआ था।
-
देवोलीना का नाम मशहूर होने के साथ ही विवादों में भी फंसा। कुछ समय पहले इनका नाम हीरा कारोबारी राजेश्वर उडानी के मर्डर में आया था। देवोलीना को पुलिस ने अरेस्ट भी किया था हालांकि बाद में उन्हें क्लिनचिट मिल गई थी।
-
2016 में देवोलीना ने अपनी ही को-एक्ट्रेस उत्कर्षा नाइक पर कम्प्लेन दर्ज करा दी थी। देवोलीना का आरोप था कि उत्कर्षा ने उनका कुत्ता जुगनू चुरा लिया था।