-
कलर्स चैनल के फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 के खिताब को अपने नाम करने वाली फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे अपने नए फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है जिसमें वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं। शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरों को शेयर किया है। इस तस्वीर में वह किसी राजकुमारी की तरह नजर आ रही हैं। शिल्पा बिग बॉस 11 का विनर बनने के बाद से लगातार चर्चा में हैं। कभी वह शो के कंटेस्टेंट के साथ पार्टी करने की वजह से सुर्खियों में रहती हैं तो कभी अपनी तस्वीरों के लिए। शिल्पा कुछ समय पहले कलर्स चैनल के ही शो एंटरटेनमेंट की रात में एक गेस्ट के रूप में नजर आ चुकी हैं। वह इस शो में अर्शी खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा के साथ पहुंची थीं।
-
शिल्पा की इन तस्वीरों में उनका लुक काफी बदला हुआ लग रहा है। उन्होंने फोटोशूट से जुड़े एक वीडियो में अपने लुक के बारे में भी बताया। शिल्पा ने कहा कि बिग बॉस में वह कैसे भी मेकअप कर लेती थीं। काफी समय बाद मैंने अच्छा मेकअप किया है।
-
शिल्पा ने इस फोटोशूट के लिए एक अच्छा हेयर कट भी लिया है, जिससे उनका लुक काफी बदला हुआ नजर आ रहा है। वह एक तस्वीर में बलून लिए भी नजर आ रही हैं।
-
एक फोटो में वह फ्लावर प्रिंट ड्रैस में दिख रही हैं। इस तस्वीर में शिल्पा बेहद सुंदर दिख रही हैं।
-
शिल्पा ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'मैंने अपने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन मैं हमेशा पॉजिटिव ही सोचती हूं। जब मैं अपने जीवन के कठिन दौर से गुजर रही थी तब सबने मुझे मेरे घर का वास्तू बदलने के लिए कहा था, लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है। मैं आगे बढ़ती रही। मैं पिछले साल यौन उत्पीड़न के केस से लड़ी और एक पॉपुलर शो जीता भी। मैं सोचती हूं जो हो रहा है होने दें। बस खुद के लिए खड़े रहें'।
-
शिल्पा ने कहा, 'मैं काफी टीवी शो कर चुकी हूं। मैं अब और टीवी शो नहीं करना चाहती हूं। मैं जो कुछ हूं टीवी ने मुझे बनाया है, लेकिन एक लंबे समय के बाद मुझे बुरी तरह किनारे कर दिया गया। मुझे नहीं लगता है कि अब मुझे और टीवी शो करने चाहिए'।
-
बिग बॉस की विजेता शिल्पा ने साथ ही अपने आगे के प्लान के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, 'मैं रिएलिटी शो में एंकरिंग करना पसंद करूंगी। साथ ही मेरे पास कुछ अच्छे वेब सीरीज के ऑफर भी हैं। मैं मराठी फिल्म भी कर सकती हूं। सिर्फ बैनर, स्टार कास्ट और मेरा रोल अच्छा होना चाहिए'। (All Photos Source: Instagram)
