बिग बॉस सीजन 11 में इन दिनों पूरे घर का माहौल बेहद दिलचस्प नजर आ रहा है। शो में किसी तरह का लड़ाई झगड़ा नहीं बल्कि घर में सभी ओर सिर्फ प्यार ही प्यार नजर आ रहा है। शुक्रवार के शो में विकास की मां, आकाश की मां और लव त्यागी के पिता ने आकर पूरे घर का माहौल बदल दिया। इन तीनों के पेरेंट्स को देखकर सभी को अपने पेरेंट्स की याद सताने लगी। -
शो में विकास की मां सभी से अच्छे से मिलीं। उन्होंने सभी को सराहा और अच्छे से काम करने के लिए कहा। मां से मिलकर विकास ने कहा कि उन्हें शो में आने के बाद पता चला कि मां-बाप का हम कितना कम ध्यान रखते हैं। मां ने कहा कि तू तो मेरी जान है।
-
विकास मां ने उनसे डांस करने को कहा और उन्होंने किया भी। डांस के बीच विकास की मां ने उन्हें खूब गुदगुदी की, जिससे सभी घर वालों के चेहरों पर मुस्कुराहट देखने को मिली।
-
इस दौरान विकास की मां ने उन्हें सलाह दी कि वो अर्शी के साथ रहें और आगे का गेम उसके साथ मिलकर खेलें। इसी दरमियान विकास की मां ने अर्शी खान को उनकी बहन कह दिया, जिससे उनका चेहरा उतर गया।
वहीं दूसरी ओर आकाश की मां ने भी पूरे घर में खुशियां ही खुशियां बिखेर दीं। -
लव त्यागी के पिता भी सभी सदस्यों से काफी अच्छे से मिले।
-
उन्होंने बेटे लव को छोटे बालों में हैंडसम कहा।
