-
बिग बॉस 11 में विकास गुप्ता एक मजबूत प्रतिभागी के तौर पर नजर आ रहे हैं। घर के अंदर लोग उन्हें माइंड गेम खेलने वाला करार देते हैं। घर के अंदर पहले दिन से शिल्पा शिंदे के साथ उनकी लड़ाई ने दर्शकों के साथ ही घरवालों का ध्यान खींचा था लेकिन अब दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं। आज हम आपको विकास के उस रूप से रुबरू करवा रहे हैं जिसे आपने शायद ही देखा हो। दरअसल, युवा उम्र में विकास के बाल कमर तक आते थे। (Image Source: Facebook)
-
ये है विकास गुप्ता की पहले और बाद की तस्वीर। आप ही निर्णय कर लीजिए किसमें वो ज्यादा हैंडसम लग रहे हैं। (Image Source: Facebook)
-
दोस्तों के साथ मुस्कुराते हुए विकास गुप्ता। (Image Source: Facebook)
-
दोस्त के साथ अपने लंबे बालों को दिखाते हुए विकास। (Image Source: Facebook)
-
इन तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि विकास के बाल पहले काफी लंबे हुआ करते थे। (Image Source: Facebook)
-
एक्ता कपूर के साथ स्कूटी पर और अनीता हसनंदानी के साथ मुस्कुराते हुए विकास। टीवी प्रोड्यूसर एकता को अपनी बहन मानते हैं। (Image Source: Facebook)
विकास का नाम टीवी एक्टर पार्थ समथान के साथ जुड़ चुका है। जिसकी वजह से उन्हें गे समझा जाता था। (Image Source: Facebook)