-
कलर्स चैनल के रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 में ग्लैमर का ठेका शायद अर्शी खान ने ले लिया है। वह पहले से ही शो में अपने कपड़ो और नाइटीज की वजह से सुर्खियों में रह रही हैं। यहां तक की पिछले दिनों हुए एक टास्क में उनके कपड़ों को लेकर काफी बहस भी हुई थी। लेकिन इन सभी बातों को नजर अंदाज करते हुए अर्शी ने कैमरा के सामने तौलिया पहन कर आने का फैसला कर लिया। हालांकि ये वाक्या आपको प्रसारित हुए एपिसोड में नहीं दिखाया गया होगा। इस दौरान वह आकाश डडलानी के काफी जिद करने के बाद तौलिया में आने को तैयार हुईं। आकाश ने बार-बार अर्शी से कहा दिखा तुझमे कितना दम है। एंटरटेंमेंट के लिए ये कर, इसी सब में फन है। उनके मनाने के बाद अर्शी अपने कपड़ों पर ही तौलिया लपेट कर उससे मसाज करवाने आ जाती हैं। पीले रंग की इस तौलिया में अर्शी बेहद हॉट नजर आ रही होती हैं। चलिए आपको भी दिखाते हैं अर्शी की कुछ फोटो।
-
ये सब करने से पहले अर्शी घर में मौजूद अपनी क्लोज फ्रेंड शिल्पा शिंदे की तरफ देखते हुए कहती हैं कि तुम गुस्सा हो रही हो तो मैं ये नहीं करूंगी।
-
लेकिन थोड़ी ही देर में आकाश डडलानी वहां आ जाता है और कहता है तू क्या किसी से दब कर रहेगी।
-
आकाश यहां बार-बार अर्शी से ये भी कहते हैं कि ये तेरा ही आइडिया है। मुझे मत कहना कुछ।
-
अर्शी टॉवल में आने से पहले एक बार विकास गुप्ता को भी आवाज लगाती नजर आईं। फिर आकाश कहता है कि तू विकास से क्या पूछेगी। ये तेरा फैसला है।
-
आकाश को अर्शी कहती हैं कि ये नेशनल टेलीविजन है यहां ये सब अच्छा नहीं लगेगा। बात मान मेरी।
-
आकाश कहता है कि ऐसा तो सनी लियोनी भी कर चुकी है। मैंने देखे हैं उसके सीजन।
-
आकाश के बहुत जोर देने के बाद अर्शी अपने कपड़े के ऊपर ही टॉवल लेपेकर आ जाती हैं।
-
आकाश अर्शी को खींचकर घर से बाहर लाने लगता है। उसका मन था कि वह कैमरा के सामने अर्शी को मसाज दे।
-
वहीं अर्शी को इस हालात में घर से बाहर आता देख विकास और हितेन तेजवानी उन्हें अंदर ही मसाज करने के लिए कहते हैं।
-
विकास और हितेन के इस बर्ताव के बाद अर्शी अंदर आकर आकाश को ये करने से मना कर देती हैं। वह कहती है देखा ना ये अच्छा नहीं लगेगा।
