-
बिग बॉस सीजन 11 की घोषणा रविवार 14 जनवरी को सलमान खान ने की। इस शो की विजेता शिल्पा शिंदे बनीं। शो के होस्ट सलमान खान ने फिनाले की शुरुआत अपनी सुपरहिट फिल्म टाइगर जिंदा के गाने स्वैग से स्वागत से की। इसके बाद चारों फाइनलिस्ट हिना खान, विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे और पुनीश शर्मा का परिचय कराया गया। बाद में शो के सारे पुराने साथी एक-एक करके मंच पर आए। सबने घर के अंदर अपने बिताए दिनों को याद किया। शो में अपनी फिल्म पैडमैन का प्रमोशन करने अक्षय कुमार भी पहुंचे। अक्षय ने यहां अपनी फिल्म की कहानी और महिला स्वास्थ्य पर अपनी बात रखी। इसके साथ ही सलमान ने सभी दर्शकों को मकर संक्रान्ति और लोहरी की शुभकामनाएं भी दीं।
-
शो में आने से पहले ही आपस में एक दूसरे का नापसंद करने वाले विकास और शिल्पा से जब साथ में घर के अंदर तीन महीने बिताने पर उनकी राय पूछी गई तो विकास ने शिल्पा को पहले से ज्यादा ओपन माइंडेड कहा। वहीं दूसरी ओर शिल्पा ने कहा कि अब विकास उन्हें समझने लगे हैं।
-
फाइनल में शिल्पा नागिन के रूप में नजर आईं। दोनों यहां भी एक दूसरे से लड़ते दिखे।
-
शो खत्म होने से पहले गार्डन एरिया में चारों फाइलिस्ट को घर के अंदर बिताए उनके खास पलों को दिखाया गया।
-
सलमान फाइनल में काले रंग के सूट में नजर आए।
-
ढिंचैक पूजा ने इस दौरान अपना हिट गाना दिलो का शूटर भी गाया।
-
बिग बॉस 11 के सारे पुराने साथी।
-
सलमान खान और अक्षय कुमार शो के दौरान साइकिल और बाद में स्कूटर चलाते दिखे।
