-
बिग बॉस के लगभग हर सीजन में किसी ना किसी सदस्य ने कपड़ों में पेशाब की है। पिछले सीजन में जहां प्रियंका जग्गा ने ऐसा किया था। वहीं इस सीजन में पुनीश शर्मा ने कपड़ों में पेशाब कर दी है। कई दर्शकों के लिए जहां यह एंटरटेनमेंट की वजह होता है वहीं मेकर्स के लिए इससे खूब टीआरपी आती है। तो आइए आपको बताते हैं कि टीवी के इस सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी टीवी शो में किसने कब पेशाब किया है।
-
शो के इस 11वें सीजन में बिग बॉस ने घर के सदस्यों को टास्क दिया है कि उन्हें एक निश्चित समयंतराल पर पानी पीना होगा और उन्हें वॉशरूम जाने की इजाजत नहीं होगी। जो आखिरी तक टिका रहेगा वही जीतेगा। इस टास्क में कंटेस्टेंट पुनीश ने अपनी पैंट गीली कर दीं लेकिन वह टास्क जीतने में कामयाब रहे।
-
इससे पहले कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा एक टास्क के दौरान घर में पैंट गीली कर चुकी हैं।
-
बिग बॉस 9 में फाइनल का टिकट जीतने के लिए प्रिया मलिक ने बॉटल में टॉयलेट की थी।
-
बिग बॉस 9 में गार्डन में खड़ी कार में सबसे ज्यादा देर तक रहने की टास्क के दौरान किश्वर मर्चेंट ने कार के अंदर टॉयलेट की थी।
-
बिग बॉस 9 में एक टास्क के दौरान सभी को गार्डन में बंधी रस्सी को पकड़कर खड़ा होना था। इसी टास्क के दौरान रिषभ सिन्हा ने पीछे मुड़कर टॉयलेट की थी।
-
बिग बॉस 8 में अली कुली मिर्जा को एक कुर्सी में सबसे ज्यादा देर तक बैठना था। इसी टास्क के दौरान उन्होंने टॉयलेट की थी।
-
बिग बॉस 8 में करिश्मा तन्ना और गौतम गुलाटी ने टॉयलेट की थी। उन्हें हाईजैक राउंड में सबसे ज्यादा देर तक एक ही सीट पर बैठे रहना था।
-
बिग बॉस 7 में संग्राम सिंह ने बॉक्स के अंदर टॉयलेट की थी।
