-
शो के भीतर पूल में मस्ती से लेकर किसिंग और बेड में कपल्स के साथ होने तक तमाम ऐसे सीन होते हैं जिन्हें बहुत कट करके दिखाया जाता है।
-
बिग बॉस के घर में पानी में मस्ती करते पुनीश शर्मा।
-
पुनीश के चेहरे पर लंबी मुस्कान उस वक्त खिंच गई जब बंदगी स्विमसूट पहन कर पूल की तरफ आईं।
-
बेनाफ्शा ने सबसे एक्सपोजिंग बिकिनी पहनी थी। वह ग्रीन कलर की बिकिनी पहन कर पूल साइड पर पहुंची।
-
घर के भीतर और बाहर अपनी ड्रेसिंग और फैशन के लिए मशहूर हिना खान एक बार फिर खुद को दोहराती नजर आईं। उन्होंने काफी डिजाइनर स्विमसूट पहना।
-
पहले ही अपना सर मुंडवा चुके आकाश ददलानी पैंट पहन कर और शर्टलेस होकर पूल के अंदर छलांग मारते दिखे।
-
घर के सभी सदस्यों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ कर दौड़ते हुए पूल में छलांग मारी।
-
हिना खान, बंदगी और बेनाफ्शा। यूं तो तीनों खूबसूरत हैं लेकिन अब आप ही फैसला करिए कि कौन ज्यादा खूबसूरत लग रही है।
-
सपना चौधरी ने पूल के भीतर जाने की बजाए बाहर सोफा पर बैठ कर ही इन तीनों की मस्ती को इंजॉय करने का फैसला किया।
-
जिस वक्त सभी मस्ती कर रहे थे तभी मौका पाकर प्रियंक और बेनाफ्शा एक दूसरे से मस्ती करते नजर आए।
-
जहां ज्यादातर फीमेल कंटेस्टेंट्स ने पूल में बिकिनी या स्विमसूट पहन कर जाने का फैसला किया। वहीं अर्शी खान साड़ी पहन कर पूल में उतरीं।
-
पूल के भीतर भी अर्शी अपनी अदाएं दिखाने से बाज नहीं आईं।
-
कुछ देर के बाद पुनीश ने बंदगी को अपनी बाहों में उठा लिया और पूल के भीतर ही उन्हें इधऱ से उधर घुमाने लगे।
-
घर की सदस्य हिना खान यह सब देख कर थोड़ी शर्माती सी नजर आईं और उन्होंने पुनीश की थोड़ी खिंचाई भी कर दी।
