-
बिग बॉस द्वारा शेयर की इस कंटेस्टेंट की एक झलक देखकर जहां कोई इसे तुर्की की लेखिका बेटुल एल्डओन बता रहा है तो कोई पाकिस्तानी मॉडल हलीमा मतलुब। -
हलीमा पाकिस्तान की मॉडल हैं, जो इंग्लैंड में रहती हैं। इस कंटेस्टेंट को देखकर हर कोई ये जानने के लिए एक्साइटिड है कि आखिर ये है कौन।
-
खैर जो भी है ये कंटेस्टेंट है बेहद खूबसूरत। इस बारे में आपको जल्द ही मालूम चलेगा।
-
आपको बता दें कि 'बिग बॉस 11' 1 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। बिग बॉस हर साल अपने शो को अलग थीम देते हैं। लिहाजा इस बार भी शो में कुछ अलग थीम नजर आएगी। दरअसल, इस साल शो में घर वाले और सेलिब्रिटी के अलावा पड़ोसी भी नजर आने वाले हैं। गौरतलब है कि पिछले साल सिर्फ घर वाले और सेलिब्रिटी नजर आए थे लेकिन इस बार आप पड़ोसी कंटेस्टेंट भी देख पाएंगे।
