-

बिग बॉस सीजन -11 में कॉमनर के रूप में एंट्री लेने वाले लव त्यागी शो के दौरान अपने लुक्स और बॉडी को लेकर चर्चा में रहे। शो से बाहर आने के बाद लव त्यागी का रूप एकदम बदला हुआ नजर आ रहा है। लव पहले से काफी ज्यादा स्टाइलिश हो गए हैं। लव त्यागी शो के बाद लाइमलाइट से दूर हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर फैन्स के लिए अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। लव त्यागी इन दिनों अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं और अपना ज्यादा से ज्यादा समय जिम में बिता रहे हैं। लव त्यागी पॉपुलर सॉफ्ट ड्रिंक्स कंपनी पेप्सिको के लिए भी काम कर चुके हैं। हिना खान, प्रियांक शर्मा और लव त्यागी की दोस्ती की चर्चा शो में देखने को मिली। हालांकि, लव को शो में हिना खान और प्रियांक से भी झगड़ा करते हुए देखा गया। लव शो में बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज को टक्कर देते हुए दिखे। हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर लव त्यागी से पहले ही घर से बाहर हो गई थीं, जबकि लव शो में काफी आगे तक रहे। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम luvtya6i)
-
फोटो को लव त्यागी ने रैंडम कैप्शन के साथ शेयर किया है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम luvtya6i)
-
ब्लैक कलर की जैकेट में लव त्यागी अलग ही अवतार में दिख रहे हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम luvtya6i)
लव त्यागी का एक खास अंदाज। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम luvtya6i) -
लव त्यागी अपनी फिटनेस को लेकर काफी संजीदा हैं। फोटो में लव जिम में नजर आ रहे हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम luvtya6i)
-
लव त्यागी ने हाल ही में अपनी दोस्त हिना खान से मुलाकात की। इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी है।(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम luvtya6i)
-
लव त्यागी की यह काफी पुरानी तस्वीर है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम luvtya6i)
-
ब्लू कलर की टोपी में रफ एंड टफ लुक में लव जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम luvtya6i)