-
कलर्स चैनल के रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्टेंट रहीं बंदगी कालरा शो से बाहर होने के बाद भी चर्चा में बनी हुई हैं। शो में पुनीश शर्मा के साथ रोमांस करने वाली बंदगी ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद हॉट फोटो शेयर कर हलचल मचा दी है। वह इस फोटो में बैकलेस हैं और काफी ग्लैमरस लग रही हैं। इस फोटो को शेयर किए अभी कुछ ही समय हुआ है और फोटो को करीब 18 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। बंदगी कम वोट मिलने की वजह से पिछले हफ्ते ही घर से बाहर हुई थीं। बंदगी बिग बॉस के घर में भी अपना ग्लैमरस अवतार दिखाती रही हैं।
-
शेयर की गई इस फोटो में बंदगी लाल रंग की चादर में लिपटी नजर आ रही हैं। उनका ये फोटो फेमस फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने ली है।
-
बंदगी जब तक शो में थीं वह पुनीश के साथ रोमांस करती नजर आती रहीं। वह बिग बॉस के घर में भी काफी बोल्ड लुक में अक्सर दिखती थीं।
वह बिग बॉस हाउस में स्वीमिंग पूल में ब्लैक बिकिनी पहनकर उतरीं थीं। उस समय बंदगी का लुक काफी पॉपुलर हुआ था। -
वहीं घर में बंदगी और पुनीश की बॉन्डिंग को देख सब इसे शो का प्लान बताते थे।
-
वहीं शो में इनके रोमांस को देख बंदगी के पूर्व बॉयफ्रेंड डेनिस नागपाल ने भी काफी खुलासे किए थे। शो में बंदगी को देख उन्होंने बंदगी से ब्रेकअप भी कर लिया था।
-
इस शो में बंदगी और पुनीश के इंटीमेट सीन ने भी काफी चर्चा बटोरी थी। दोनों को एक साथ वॉशरूम में भी काफी समय बिताते देखा गया। जिसके बाद सलमान ने उन्हें हर जगह कैमरा होने के संकेत भी दिए थे।
-
शो में बने रहने के लिए बंदगी सारी हदें पार करती नजर आईं थीं। वह ऑन कैमरा पुनीश को लिप लॉक भी कर चुकी हैं। (All Photo Source: Instagram)
