
हर साल की तरह इस साल भी कलर्स पर आने वाले कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस की चर्चाएं जोरों पर हैं। इन दिनों यह शो अपने 11 संस्करण क लेकर चर्चाओं में बना हुआ है। इस शो को देखवे वाले अभी तक इसी इंतजार में हैं कि बिग बॉस सीजन 11 में कौन-कौन से कंटेस्टेंट पार्टीसिपेट करेंगे। लिहाजा अब आपके लिए उन सभी कंटेस्टेंट की लिस्ट लेकर आए हैं जो कि सीजन 11 में आ सकते हैं। शो के होस्त सलमान खान ही होंगे। हर बार की तरह इस बार भी कुछ सेलिब्रिटीज और कॉमनर्स की एंट्री देखने को मिलेगी। लेकिन दिलचस्प ये है कि इस बार के शो में फीमेल कंटेस्टेंट बेहद खूबसूरत और जाने-माने नाम होंगे। देखिए तस्वीरें। रिया सेन बॉलीवुड अभिनेत्री हैं, जिन्होंने डार्क चॉकलेट, अपना सपना मनी-मनी, सिलसिले, पेंगेस्ट, कश्मकश जैसी फिल्में की हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि रिया अब छोटे पर्दे पर बिग बॉस के जरिए अपनी प्रजेंस दे सकती हैं। फिलहाल रिया एकता कपूर की वेब सीरीज के शो का हिस्सा भी हैं। -
'हम साथ साथ हैं, कुछ न कहो जैसी मशहूर फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस जोया अफरोज भी इस बार टीवी के जरिए कमबैक कर सकती हैं।
-
बेगम जान, कोलंबस, कांची, द ग्रेट ग्रांड मस्ती जैली कई फिल्मों में काम चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मिष्ठी चक्रवर्ती का नाम भी सीजन 11 की लिस्ट में सामने आ रहा है।
इंग्लिश और पंजाबी फिल्मों में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री नवनीत कौर ढिल्लों भी इस सीजन का हिस्सा हो सकती हैं। निया शर्मा का नाम भी सीजन 11 में शामिल हो सकता है, जो खतरों के खिलाड़ी में भी अपनी प्रजेंस दी है। वहीं खतरों के खिलाड़ी अपनी प्रजेंस देने वाली पहलवानों के छक्के छुड़ाने वाली दंगल गीता फोगाट भी सीजन 11 में एंट्री कर सकती हैं। -
टीवी सीरियल कस्तूरी के जरिए छोटे पर्दे पर पहचान बनाने वाले नंदिश संधु सीजन 11 के कंटेस्टेंट बन सकते हैं। नंदिश का नाम रश्मी देसाई से शादी करने के बाद काफी लंबे समय तक विवादों में रहा। नंदिश संधु को उत्तारण सीरियल के जरिए पहचान मिली है।
क्योंकि सास भी कभी बहु से पहचान बनाने वाली अंचित कौर बिग बॉस सीजन 11 में नजर आ सकती हैं। अंचित जी टीवी के सीरियल जमाई राजा में भी नजर आई थीं। ससुराल गेंदा फूल और बड़े अच्छे लगते हैं फेम टीवी एक्टर मोहित मल्होत्रा सीजन 11 में नजर आ सकते हैं। फलक नाम का नाम भी सीजन 11 की लिस्ट में चल रहा है।