-
बिग बॉस 11 में कुछ दिन पहले कंटेस्टेंट हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल की लव केमिस्ट्री देखने को मिली थी। इस शो से पहले हिना हमेशा अपने और रॉकी के रिलेशन की बात को नकारती आई थीं और इसे सिर्फ दोस्ती ही बताती थीं। लेकिन जब काफी समय बाद वह रॉकी से घर के अंदर मिली तो अपने रिश्ते को छिपा नहीं पाईं। उन्होंने सबके सामने रॉकी को आई लव यू भी कहा था।
-
रॉकी जब बिग बॉस हाउस में आए तो उन्होंने हिना से अपने प्यार का इजहार किया। उस समय घर का माहौल काफी रोमांटिक होने के साथ-साथ इमोशनल भी हो गया।
-
रॉकी ने अपने प्यार के रूप में हिना को एक इमेजिनेरी रिंग भी पहनाई थी।
-
दोनों की पहली मुलाकात स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी।
-
हिना उस शो में अक्षरा के किरदार में थीं, जबकि रॉकी उस शो के सुपरविजन प्रोड्यूसर थे।
-
रॉकी ने शो से बाहर निकलने के बाद बताया कि वह बहुत जल्द अपने रिलेशन को ऑफीशियल कर देंगे।
-
रॉकी ने शो से बाहर निकलने के बाद हिना के लिए एक बेहद खूबसूरत लेटर भी लिखा। इसके अलावा वह इंस्टाग्राम पर हिना और खुद का एक वीडियो भी पोस्ट कर चुके हैं जिसमें हिना गाने पर लिप्सिंग करती दिख रही हैं।
-
रॉकी हिना के साथ अक्सर इवेंट और पार्टी में देखे जाते रहे हैं।
-
हिना शो में आने से पहले रॉकी के साथ अपने बर्थडे को भी सेलिब्रेट करती दिखीं थीं।
-
यहां तक की जब हिना खतरों के खिलाड़ी में कंटेस्टेंट के रूप में गई थीं तब भी रॉकी वहां उनसे मिलने गए थे। (All Photo Source: Instagram)