-
बिग बॉस सीजन 11 के 45वें एपिसोड में घर से बेघर हो चुकीं कंटेस्टेंट बंदगी कालरा ने घर के भीतर रहकर खूब सुर्खियां बटोरीं। हालांकि इसके पीछे ज्यादातर मामलों में उनका कुछ ना कुछ विवादित कर देना ही वजह रहा। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं बिग बॉस सीजन 11 में बंदगी कालरा द्वारा की गई कुछ चीजें जिनकी वजह से वह खबरों में आईं।
-
एक छोटी सी लव स्टोरीः बंदगी कालरा यूं तो जब घर के भीतर आईं तो उनका आमना सामना अर्शी खान से हुआ लेकिन वक्त के साथ जब उनकी करीबियां पुनीश शर्मा से बढ़ीं तो टीवी पर दर्शक स्क्रीन से चिपक कर बैठने लगे और इस प्रेम कहानी का मजा लेने लगे।
-
किसिंग सीनः पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा यूं तो कई बार बिस्तर पर साथ नजर आए लेकिन जब शो पर उन्होंने लिप-लॉक किया तो घर के अंदर लगे कैमरे इस नजारे को कैद करने से नहीं चूके।
-
बिकिनी अवतारः पुनीश और बंदगी की कैमिस्ट्री के अलावा जब घर के सभी सदस्य पूल में मस्ती करने उतरे तो बंदगी बिकिनी अवतार में नजर आईं। दोनों ने पूल में जमकर रोमांटिक वक्त बिताया।
-
बाथरूम में 'बंदगी': शो के एक एपिसोड में बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा दोनों ने खुद को एक साथ बाथरूम में बंद कर लिया। दोनों तकरीबन आधे घंटे तक बाधरूम में बंद रहे थे।
-
पुनीश को गाइड करनाः बंदगी ने शो में पूरे वक्त शो में पुनीश को गाइड किया। वह उन्हें तकरीबन हर चीज के लिए समझाती रहती थीं कि उन्हें किससे कब झगड़ना है और किससे नहीं।
