-
बिग बॉस के घर में एक मजबूत और विवादित प्रतियोगी के तौर पर नजर आने वाली अर्शी खान को पुलिस घर के अंदर से गिरफ्तार करके ले जा सकती है। जालंधर की कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि वो घर के अंदर जाएं और अर्शी को गिरफ्तार कर लें। जालंधर में खान पर एक मुकदमा दर्ज है। दरअसल, कुछ सालों पहले उन्होंने अपनी सेमी-न्यूड बॉडी पर भारत और पाकिस्तान के झंडे बनवाए थे। जिसकी वजह से उनके खिलाफ एक वकील में मुकदमा दर्ज करवाया है।
-
इस मामले में जालंधर की कोर्ट ने रिएलिटी स्टार के खिलाफ बीते सोमवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था क्योंकि वो पिछले तीन महीनों से सुनवाई के लिए कोर्ट नहीं आ रही हैं।
-
फिल्मी मंकी की रिपोर्ट के अनुसार जांलधर कोर्ट के न्यायाधीश ने पुलिस को बिग बॉस घर के अंदर जाकर अर्शी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।
-
इस मामले पर बात करते हुए अर्शी के पब्लिसिस्ट फ्लिन रेमेडियोज ने कहा- सोमवार को जालंधर कोर्ट ने अर्शी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मैं कोर्ट में शामिल नहीं हो पाया क्योंकि मुझे बुखार था और जैसा कि सभी जानते हैं खान 1 अक्टूबर से बिग बॉस के घर में बंद हैं।
-
अर्शी और उनके फैंस के लिए फिलहाल एक राहत की खबर है क्योंकि उनके पब्लिसिस्ट ने इस मामले में कोर्ट से 15 जनवरी 2018 तक स्टे ऑर्डर लेने में कामयाबी हासिल कर ली है।
-
मगर कोर्ट ने खान के खिलाफ जारी वारंट को कैंसिल नहीं किया है। अगर 15 जनवरी तक अर्शी घर से बाहर हो जाती हैं तो ठीक है वरना उन्हें घर के अंदर से पुलिस गिरफ्तार करके ले जाएगी।