-    कलर्स चैनल के रिएलिटी शो बिग बॉस 11 में अर्शी खान और आकाश डडलानी के बीच एक अलग तरह की बॉन्डिंग देखने को मिल रही हैं। दोनों शो के अंदर एक दूसरे के साथ फ्लर्ट करते नजर आते हैं। वहीं शो के एक अनसीन वीडियो में अर्शी और आकाश एक साथ जकूजी में नजर आए। यहां दोनों एक साथ मस्ती करते दिखे। 
-    जकूजी में आकाश के साथ उतरीं अर्शी काले रंग के कपड़ों में थीं। वह गीले बदन में उसके साथ नाचती दिखीं। 
-    शुरुआत में अर्शी को देख आकाश क्रेजी किया देसी गर्ल गाते हैं और उसके बाद अपनी रैपिंग शुरू कर देते हैं। 
-    आकाश की इस रैपिंग पर अर्शी थिरकती नजर आईं। 
-    अर्शी ने गाने पर थिरते हुए कुछ डांस मूव्स भी किए। रैपिंग के दौरान आकाश अर्शी के हुस्न की तारीफ करते-करते खुद की भी तारीफ करने से पीछे नहीं रहे। 
-    बता दें आकाश शो में अर्शी को एक्सपोज करने के लिए कहते आए हैं। पहले वह अर्शी को टॉवल में आने को भी बोल चुके हैं। 
-    कुछ समय पहले ही आकाश ने सबके सामने अर्शी और खुद से जुड़ा एक खुलासा भी किया था। 
-    आकाश ने कहा था कि उसे अर्शी पर क्रश है लेकिन उसकी दो गर्लफ्रेंड भी हैं। 
-    खास बात ये है कि अर्शी और आकाश शो में एक साथ एक बेड पर सोते हुए भी नजर आए हैं। 
 
    
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   
  