-
छोटे-पर्दे का सबसे लोकप्रिय रिएलिटी शो 'बिग बॉस 9' का आगाज़ आज होगा। शो शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे रह गए हैं। इस शो के फैन्स इसे देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। सलमान खान खास अपने अंदाज़ में शो को होस्ट करते नज़र आएंगे। ऐसे में सबसे उत्सुक सवाल यहां यही उठता है कि आखिर कैसा होगा 'बिग बॉस 9' का घर? आइए हम आपको दिखाते हैं नये सीज़न का नया घर…जो सोशल मीडिया ट्विटर पर धड़ल्ले से वायरल हो चुका है। (एक्सप्रेस फोटो)
-
यह है बिग बॉस का लिविंग रूम…(फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
देखिए यह है बिग बॉस का गार्डन…(फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
बिग बॉस 9 का यह होगा डायनिंग रूम…जहां लोग खाएंगे कम और लड़ेंगे ज्यादा..(फोटो स्रोत: ट्विटर)
-
प्रतियोगियों की कमी इस घर को खल रही है अभी…लेकिन कुछ ही देर में यह घर भर जाएगा जाने-माने सेलिब्रीटिज़ से…(फोटो स्रोत: ट्विटर)
