-

Bigg Boss 16: सलमान खान ( Salman Khan) का शो बिग बॉस 16 ऑन एयर हो चुका है। इस साल 16 प्रतिभागी घर के अंदर हैं। इनमें से कुछ नाम तो कुछ पैसा कमाने आए हैं। वहीं एक टीना दत्ता (Tina Dutta) ने साफ किया है कि वह एक जीवनसाथी की तलाश में शो में आई हैं।
-
Tina Dutta: टीना दत्ता ने शो के प्रीमियर पर सलमान खान से कहा कि वह अब तक सिंगल हैं और किसी ऐसे की तलाश में हैं जिनसे वह शादी कर सकें। टीना ने ये भी कहा कि शायद शो में उनकी ये तलाश खत्म हो जाए।
-
Devoleena Bhattacharya: देवोलीना भट्टाचार्या बिग बॉस 13 की प्रतिभागी थीं। तब देवोलीना की मां ने सलमान खान से कहा था कि उनकी बेटी बिग बॉस हाउस में सिंगल जा रही हैं लेकिन सिंगल लौटें ना।
-
Archana gautam: बिग बॉस 16 की अर्चना गौतम ने भी शो में जाने से पहले खुद कहा कि वह किसी अच्छे लाइफ पार्टनर की तलाश में हैं।
-
Shehnaz Gill: शहनाज गिल बिग बॉस 14 में अपने लिए परफेक्ट पार्टनर की तलाश में गई थीं। उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला के रूप में अच्छा साथी भी मिला था।
-
Paras Chhabra: पारस छाबड़ा ने भी सलमान खान के शो में एंट्री से पहले खुद कहा था कि वह शो में जमकर इश्क करने आए हैं।
-
Gautam Vig: बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट गौतम विग ने भी साफ किया है कि वह शो में एक अच्छी महिला मित्र बनाने आए हैं।
-
All Photos: Social Media