भूमि पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम से एक फोटो शेयर की है। इस फोटो से भूमि ने अपने फैंस को सरप्राइज दिया है। भूमि तस्वीर में बीच पर ग्रीन बिकिनी पहने बिंदास एंजॉय करती दिख रही हैं। इस तस्वीर को काफी रिएक्शन्स मिल रहे हैं। भूमि के फैंस उनसे पूछते नजर आ रहे हैं – अरे भूमि क्या हो गया आपको? तो किसी ने कहा भूमि का ये रूप पहले न देखा था। किसी ने भूमि की बोल्डनेस की तारीफ की। तो किसी को भूमि पेडनेकर का ये रूप बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा। तस्वीर देख कर ये भी कहा जा रहा है कि नए साल पर अब भूमि अपनी इमेज बदलेंगी। बता दें भूमि ने अब तक टॉयलेट एक प्रेम कथा, शुभ मंगल सावधान, पति पत्नी और वो, दम लगा के हैशा जैसी फिल्में की हैं जिसमें वह कभी घरेलू औरत तो कभी कामकाजी महिला बनी नजर आईं लेकिन बोल्ड अवतार में कभी नहीं दिखीं। पर शायद अब भूमि अपनी इमेज बदलने के बारे में सोच रही हैं। भूमि ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है। भूमि के इस कैप्शन को देख कर कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में भूमि को हम काफी बोल्ड अवतार में भी देख सकते हैं। -
भूमि ने लिखा है- 'माय मूड, मेरा मन अगले दशक तक के लिए, हैप्पी गर्ल हैप्पी न्यू इयर 2020 मूड।' इसके अलावा भूमि ने एक वीडियो भी शेयर किया था इस वीडियो में भूमि समंदर में नहाती और पानी से खेलती दिख रही हैं। भूमि ने इसे भी काफी लंबा चौड़ा कैप्शन दिया है।
-
भूमि ने लिखा- 'क्योंकि जिंदगी खूबसूरत पलों से बनी है, इसी बारे में है जिंदगी। बीते दिनों ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मुझे एक्सपीरियंस मिला जिसने मुझे बहुत स्ट्रॉन्ग बनाया। कुछ लोग मुझसे दूर भी हुए जिन्हें मैंने बहुत प्यार किया। यह भी एक मौका है ताकि मैं अपने सपनों के पीछे भाग सकूं।'
-
'अपने परिवार के साथ जीने का मौका दिया पूरा वक्त बिताने का मौका दिया है, जो मुझे इतना प्यार करते हैं। '
' उस वक्त ने मुझे ऐसे लोग भी दिए जो मेरी जिंदगी में किसी एंजल से कम नहीं हैं। शुक्रिया भी कम है इतने प्यार सपोर्ट के लिए। मैं अपने सपनों को जी रही हूं हर कीमत पर।खुद को ब्लेस्ड मानती हूं।' -
बॉलीवुड की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर